Trending Photos
Danish Influencer Viral Clip: सोशल मीडिया पर एक मजेदार घटना तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें डेनमार्क की एक इंफ्लुएंसर ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को पापड़ बनाने वाला व्यक्ति समझ लिया. ये अजीबोगरीब गलती तब हुई जब फ्रीडरिके नाम की इस कंटेंट क्रिएटर ने नेपाल से खरीदे गए एक पापड़ के पैकेट की तारीफ करते हुए वीडियो बनाया.
वीडियो में फ्रीडरिके पापड़ के पैकेट को दिखाते हुए कहती हैं, "यह आदमी सबसे बेहतरीन पापड़ बनाता है!" दरअसल, वह जिस व्यक्ति की तस्वीर की ओर इशारा कर रही थीं, वह कोई और नहीं बल्कि भारत के सदी के महानायक अमिताभ बच्चन थे. उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह एक बॉलीवुड सुपरस्टार की तस्वीर की ओर इशारा कर रही हैं, ना कि किसी पापड़ निर्माता की.
पापड़ बनाने वाले अंकल कौन है?
इस वीडियो में उन्होंने कैप्शन भी लिखा, "ये आदमी कौन है? और यह इतना बढ़िया पापड़ क्यों बनाता है? मैंने ये पापड़ नेपाल में खरीदे थे और कोपेनहेगन में कहीं नहीं मिल रहे. मेरे पास अब बहुत कम बचे हैं. अगर किसी को पता हो कि ये कहां मिलते हैं या ये ‘पापड़ वाला’ कौन है, तो कृपया मदद करें!" जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं मजाक और हंसी से भर गईं. किसी ने लिखा, “पापड़ वाला नहीं, शहंशाह है वो!” तो किसी ने मजाक किया, “अब अमिताभ बच्चन को ‘पापड़ मैन ऑफ इंडिया’ घोषित कर देना चाहिए.”
कुछ लोगों ने वीडियो को अमिताभ बच्चन तक पहुंचाने की कोशिश की और सवाल किया कि क्या उन्होंने यह वायरल वीडियो देखा है या नहीं. हालांकि अभी तक बिग बी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनके फैन्स को ये घटना काफी मनोरंजक लगी.