Indian IT professional Viral News: अमेरिका में रह रहे एक भारतीय आईटी प्रोफेशनल ने बढ़ते खर्च और बचत खत्म होने की वजह से भारत लौटने पर विचार किया है. रेडिट पर पोस्ट कर बताया कि अमेरिका में परिवार संग समय अच्छा है, लेकिन वीजा और बच्चों की नागरिकता को लेकर चिंता बढ़ रही है. भारत में नौकरी का ऑफर मिला है.
Trending Photos
Viral News: अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय आईटी प्रोफेशनल की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इस शख्स ने एक रेडिट पोस्ट में अपने मन की बात शेयर की है, जिसमें वह अमेरिका छोड़कर भारत लौटने के बारे में सोच रहा है. वजह है, लगातार बढ़ते खर्च और लगभग खत्म हो चुकी बचत.
इस आईटी इंजीनियर ने बताया कि वह पिछले कई सालों से अमेरिका में रह रहा है और फिलहाल अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ वहीं बसा है. हालांकि, उसकी नौकरी अभी भी है और सैलरी भी ठीक-ठाक है, लेकिन खर्च इतने बढ़ गए हैं कि महीने के अंत में कुछ भी बचता नहीं है. उसने कहा कि "घर के सारे खर्च पूरे हो जाते हैं, लेकिन बचत के नाम पर कुछ नहीं बचता."
अमेरिका में रहकर भी असुरक्षित महसूस कर रहा है परिवार
इस प्रोफेशनल की चिंता सिर्फ पैसों तक सीमित नहीं है. अमेरिका में वीज़ा को लेकर लगातार बढ़ रही अनिश्चितता, बच्चों की नागरिकता से जुड़ी नई पॉलिसी और ग्रीन कार्ड की लंबी प्रतीक्षा भी उसे परेशान कर रही है. हाल ही में अमेरिका में एक नये आदेश के तहत अब उन बच्चों को जन्म से नागरिकता नहीं दी जाएगी जिनके माता-पिता अस्थायी वीज़ा पर हैं, जब तक कि एक पेरेंट अमेरिकी नागरिक न हो या ग्रीन कार्ड होल्डर न हो. यह बदलाव भारतीय प्रवासियों को सीधे तौर पर प्रभावित कर रहा है, क्योंकि H-1B वीज़ा धारकों में 70% से ज्यादा भारतीय ही होते हैं.
Should I move back to India from US? Is this right time to do it?
byu/Feisty_Tart_795 innri
भारत लौटने का ऑफर, पर मन में दुविधा
आईटी इंजीनियर को हाल ही में भारत में एक अच्छी नौकरी का ऑफर मिला है, जिसमें सैलरी भी ठीक है और पोस्टिंग उसके अपने राज्य में है. लेकिन वह इस बात को लेकर उलझन में है कि क्या वह अमेरिका जैसी ‘वर्क-लाइफ बैलेंस’ की ज़िंदगी भारत में भी पाएगा?
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
वायरल इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म reddit पर Feisty_Tart_795 के अकाउंट से पोस्ट किया है. पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे अपने परिवार के साथ बिताया गया समय बहुत पसंद है. भारत में शायद वो वीकेंड वाला सुकून और परिवार के साथ वक्त न मिल पाए.” इसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी, कई लोगों ने उसे सलाह दी कि अगर भारत में खर्च कम और सेविंग्स ज़्यादा हो सकती है, तो उसे वापसी पर विचार करना चाहिए. कुछ ने ये भी कहा कि बच्चों के छोटे रहते हुए लौटना आसान होता है, क्योंकि बाद में उन्हें एडजस्ट करने में दिक्कत हो सकती है.