Saanp aur Bandar ka Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बंदर और सांप की जबरदस्त भिड़ंत दिखी. बंदर ने साहस दिखाते हुए सांप पर हमला कर दिया, जिससे सांप मुश्किल से जान बचा पाया. यह दृश्य लोगों को हैरान कर गया.
Trending Photos
Saanp Vs Bandar Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन जब जानवरों से जुड़े वीडियो सामने आते हैं, तो लोग उन्हें बड़े ध्यान से देखते हैं. जानवरों के ऐसे वीडियो कभी-कभी मजेदार होते हैं, तो कभी इतने चौंकाने वाले कि यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर और सांप के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो जाती है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो कोई फिल्मी सीन चल रहा हो.
बंदर से पंगा लेना सांप को पड़ा महंगा!
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक सांप धीरे-धीरे बंदर की तरफ बढ़ रहा है. उसकी चाल देखकर लगता है कि वह बंदर पर हमला करने की फिराक में है. शुरुआत में ऐसा लगता है कि शायद अब बंदर की खैर नहीं, लेकिन अगला ही पल सब कुछ पलट देता है. जैसे ही सांप बंदर के पास पहुंचता है, बंदर अचानक तेजी से हरकत करता है और पूरी ताकत से सांप पर झपट पड़ता है. इसके बाद बंदर की फुर्ती और चालाकी देखकर सांप बुरी तरह घबरा जाता है. वह खुद को बचाने के लिए जोर-जोर से फुफकारता है, लेकिन बंदर पीछे हटने का नाम नहीं लेता. वह बार-बार सांप की ओर बढ़ता है और उसे डराता है. आखिरकार सांप घबरा कर वहां से भागने लगता है. ये पूरा नजारा देखने लायक होता है. बंदर ने जिस बहादुरी और समझदारी से खुद को बचाया और सांप को खदेड़ाता हो जो काबिल-ए-तारीफ है.
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर हैरान हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने कहा, "बंदर निकला असली हीरो." एक अन्य यूजर ने लिखा, "सांप ने गलत जानवर से पंगा ले लिया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अबी तक नेवला का लड़ाई देखे होंगे आज बंदर के साथ भी देख लीजिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "सांप जीत जाएंगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये तो महा संग्राम है."