Kristen Fischer Viral Video: अमेरिका की क्रिस्टन फिशर को भारत का दूध दुनिया से बेहतर लगता है. उन्होंने बताया कि भारत में दूध ज़्यादा क्रीमी होता है, जिससे चाय और मिठाइयां बेहद स्वादिष्ट बनती हैं. उनका मानना है कि भारत में दूध सिर्फ पेय नहीं, बल्कि खाने का अहम हिस्सा है.
Trending Photos
Trending Video: भारत में दूध सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि हर घर की रसोई का अहम हिस्सा बन चुका है. चाहे सुबह की चाय हो या मिठाइयां, दूध की जगह कोई नहीं ले सकता. अब इसका जादू एक विदेशी महिला पर भी चल गया है. उन्होने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि भारत का दूध बाकी देशों से क्यों बेहतर लगता है. हालांकि, वह महिला अमेरिका की क्रिस्टन फिशर हैं. लेकिन साल 2021 से वे भारत में रह रही है.
क्रिस्टन ने कहा, "जब मैं भारत आई, तभी मुझे समझ आया कि दूध भी देशों के हिसाब से अलग हो सकता है." उन्होंने बताया कि अमेरिका में लोग लो-फैट दूध पीते हैं, जैसे स्किम्ड मिल्क (0% फैट), 1% और 2% फैट वाला दूध. वहीं, भारत में दूध की किस्में ज़्यादा क्रीमी होती हैं. उन्होंने विस्तार से समझाया कि भारत में डबल टोंड दूध में करीब 1% फैट होता है, टोंड दूध में 3%, स्टैंडर्डाइज्ड दूध में 4.5% और फुल क्रीम दूध में करीब 6% फैट होता है. इसी वजह से यहां की चाय, मिठाइयां और बाकी चीज़ें ज्यादा स्वादिष्ट लगती हैं.
आखिर क्यों भारत में दूध का स्वाद है दुनिया में लाजवाब!
क्रिस्टन का मानना है कि भारत में दूध खाने-पीने की चीजों में बड़ी भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा, "यहां दूध सिर्फ पीने के लिए नहीं है, इसे दही, पनीर, खीर, हलवा और न जाने किन-किन चीज़ों में इस्तेमाल किया जाता है." उन्होंने बताया कि "मैंने सिर्फ आमतौर पर मिलने वाले दूध की तुलना की है. असल में और भी कई किस्में होती हैं. लेकिन मेरा मकसद फर्क को सरलता से समझाना था."
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "भारतीय दूध से बनी चाय का स्वाद वाकई लाजवाब होता है." दूसरे ने लिखा, "ये देखकर गर्व होता है कि हमारी देसी चीज़ें दुनियाभर में पसंद की जा रही हैं."