Viral Video : काटने को दौड़ा-डराया, फिर भी लड़के ने नहीं मानी हार; नदी में डूबते बंदर को ऐसे लगाया पार!
Advertisement
trendingNow12868636

Viral Video : काटने को दौड़ा-डराया, फिर भी लड़के ने नहीं मानी हार; नदी में डूबते बंदर को ऐसे लगाया पार!

Viral Video : जम्मू-कश्मीर से आया एक भावनात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक उफनती नदी में कूदकर चट्टानों में फंसे बंदर की जान बचाता है. यह घटना इंसान और जानवर के बीच विश्वास और दया के रिश्ते को दर्शाती है.

 

Viral Video
Viral Video

Viral Video : जम्मू-कश्मीर से सामने आया एक भावुक कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस क्लिप में एक युवक को एक बंदर की जान बचाते हुए देखा जा सकता है, जो एक उफनती नदी के बीच चट्टानों में फंसा हुआ था. बिना कोई डर दिखाए, युवक ने नदी में छलांग लगाई और जान जोखिम में डालकर जानवर की मदद की. यह वीडियो इंसान और जानवर के बीच भरोसे और करुणा के रिश्ते की एक खूबसूरत मिसाल पेश करता है.

लड़के ने बंदर को डूसने से बचाया

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नदी का बहाव बहुत तेज है और बंदर चट्टानों के बीच बुरी तरह फंसा हुआ है. अगर समय रहते मदद न मिलती, तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता. शुरुआत में घबराया हुआ बंदर इंसान को देखकर डर जाता है, लेकिन जब उसे एहसास होता है कि सामने वाला उसका भला चाहता है, तो वह शांत हो जाता है और सहयोग भी करता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ABC News (@abcnews)

लड़का सावधानी से उसके पास पहुंचता है और धीरे-धीरे उसे पकड़ने की कोशिश करता है. इस बीच वह खुद भी बहाव में बहने लगता है, लेकिन हार नहीं मानता. वह बंदर से दोस्ताना अंदाज में बात करता है ताकि वह सहज हो सके. कुछ ही देर में वह बंदर को चट्टानों से उठाकर किनारे सुरक्षित पहुंचा देता है. यह दृश्य देखकर हर कोई भावुक हो जाता है और इंसानियत पर विश्वास फिर से ताजा हो जाता है. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

यह भी पढ़ें...लड़की ने मुंह में डालीं तीन तलवारें, देखने वालों की फटी रह गईं आंखें; देखें वीडियो!

क्या बोले यूजर्स?

इंस्टाग्राम पर @abcnews नामक पेज द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इसे 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद लोग उस युवक की बहादुरी की जमकर सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "यह दृश्य बेहद खूबसूरत है! भगवान भी यही चाहते हैं कि हम सभी एक-दूसरे की मदद करें." वहीं दूसरे ने लिखा, "मुझे सबसे अच्छा वह पल लगा जब बंदर को समझ में आया कि इंसान उसकी मदद कर रहा है." एक और यूजर ने कहा, "वह युवक सच में बेहद साहसी है, वही पूरी कोशिश कर रहा था और दिल से मदद कर रहा था."

About the Author
author img
शिव गोविंद मिश्रा

ज़ी हिंदी डिजिटल के ट्रेंडिंग और ट्रेवल सेक्शन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से ज़्यादा अनुभव. करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर अख़बार से साल 2015 में की. उसके बाद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;