Trending Photos
American woman in India: एक अमेरिकी महिला क्रिस्टन फिशर ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान तब खींचा जब उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा फैसला शेयर किया. उन्होंने अमेरिका में अपनी "साधारण लेकिन आरामदायक" जिंदगी को छोड़कर भारत में एक अर्थपूर्ण और साहसी जीवन जीने का निर्णय लिया. चार साल पहले वह अपने पूरे परिवार के साथ भारत शिफ्ट हो गईं और तब से वह अपने अनुभव इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं, जिन्हें हजारों लोग पसंद कर रहे हैं.
भारत ने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी
क्रिस्टन के एक वायरल वीडियो में उन्होंने इस फैसले के बारे में दिल से बात की. उन्होंने लिखा, “मेरे पास दो रास्ते थे या तो अमेरिका में औसत जीवन जीती, या कुछ साहसी और खास करती. हमने भारत आने का फैसला किया और हमें इसका बिल्कुल भी पछतावा नहीं है.” उन्होंने बताया कि इन चार सालों में उन्होंने भारत में बेहतरीन लोग, खूबसूरत जगहें, स्वादिष्ट खाना और आत्मा को छू लेने वाले अनुभव पाए. उन्होंने कहा, “भारत ने मेरी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया है. अब मैं पहले जैसी नहीं रह गई हूं. जिंदगी एक ही बार मिलती है, आप उसे कैसे जीना चाहेंगे?”
डॉलर में कमाई, रुपए में जिंदगी
क्रिस्टन ने एक और वीडियो में अपने पेशेवर जीवन की झलक दी. वह और उनके पति मिलकर एक वेब डेवलपमेंट एजेंसी चलाते हैं, जिसके ज्यादातर क्लाइंट्स पश्चिमी देशों से हैं. वह बताती हैं कि डॉलर में कमाई करना और रुपए में खर्च करना, यह आर्थिक रूप से एक समझदारी भरा फैसला था.
क्रिस्टन ने कहा, “भारत में रहकर व्यवसाय चलाना आसान है क्योंकि यहां की जीवनशैली अमेरिका की तुलना में काफी सस्ती है. हमारी आय डॉलर में होती है, लेकिन खर्च भारत में रुपयों में होता है, जिससे बचत ज्यादा होती है.” उन्होंने ये भी कहा कि भारत जैसा देश किसी पश्चिमी व्यक्ति के लिए नई शुरुआत करने के लिए बेहतर जगह है. यहां बिजनेस में सफलता पाना तुलनात्मक रूप से आसान है.
इंटरनेट ने सराहा उनका साहसिक फैसला
क्रिस्टन के वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं प्रेरणादायक रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “बहुत प्रेरणादायक – आप वाकई में अपनी सबसे अच्छी जिंदगी जी रही हैं.” एक अन्य ने कहा, “भारत में कुछ खास बात है – यह थोड़ी अव्यवस्थित जरूर है, लेकिन आपको सिखाती है कि असल में क्या मायने रखता है.” किसी ने लिखा, “आपने सही फैसला लिया, जिंदगी बहुत छोटी है औसत बनने के लिए.” एक और फॉलोअर ने कहा, “आप भारत के बारे में जिस तरह से बात करती हैं, वह बहुत खूबसूरत है – इससे गर्व होता है.”