Netflix Trending Docu-Series: अगर आप भी क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे टीवी शो को बड़े शौक से देखना पसंद करते हैं, तो नेटफ्लिक्स हम आपको एक ऐसी ही सच्ची मर्डर केस की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखने के बाद आपके होश ही उड़ जाएंगे. ये सीरीज पिछले कई दिनों से नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. खास बात ये है इस डॉक्यू-सीरीज में जितने भी फोटो-वीडियो और ऑडियो इस्तेमाल हुए हैं वो वो सभी असली हैं और घटना के दौरान के ही हैं.
अगर आपको क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर कहानियां देखना पसंद करते हैं, तो आज हम आपको नेटफ्लिक्स पर इसी साल आई एक ऐसी सच्ची मर्डर मिस्ट्री वाली डॉक्यू-सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इतना ही नहीं, इस सीरीज में दिखाए गए सभी फोटो, वीडियो और ऑडियो असली हैं, जो उस घटना के समय के हैं. कहानी इतनी हिला देने वाली है कि आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है.
हम यहां कुछ समय स्ट्रीम हुई डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'ए डेडली अमेरिकन मैरिज' (A Deadly American Marriage) के बारे में बात कर रहे हैं, जो जेसन कॉर्बेट की हत्या की सच्ची कहानी बयां करती है. जेसन एक आयरिश बिजनेसमैन थे, जिन्होंने 2006 में अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद अपने बच्चों जैक और सारा की परवरिश के लिए 2008 में मौली मार्टेंस को ऑ-पेयर रखा था. इसके बाद दोनों के रिश्तों की शुरुआत हुई और 2011 में दोनों ने शादी कर ली, लेकिन 2015 में सब कुछ बदल गया.
2 अगस्त 2015 को मौली और उनके पिता थॉमस ने बेसबॉल बैट और कंक्रीट ब्लॉक से जेसन की बेहरमी के हत्या कर दी. जेसन की हत्या के बाद पुलिस को क्राइम सीन पर खून से सना कमरा, बेसबॉल बैट और कंक्रीट ब्लॉक मिला. मौली और थॉमस ने दावा किया कि जेसन ने मौली का गला दबया था और थॉमस उसे बचा रहा था. लेकिन 911 कॉल पर किए थॉमस के कॉल ने कई सवाल खड़े कर दिए. 2017 में दोनों को सेकंड-डिग्री मर्डर के लिए 20-25 साल की सजा मिली, जो 2020 में अपील पर रद्द हुई.
2023 में मौली ने 'नो कॉन्टेस्ट' और थॉमस ने दोषी की याचिका को माना और जून 2024 में उनको रिहा कर दिया गया. हालांकि, जेसन की मौत के उनके बच्चे जैक और सारा आयरलैंड में अपनी चाची ट्रेसी के पास भेज दिया गया था. मौली ने कस्टडी की लड़ाई लड़ी, लेकिन उनको कस्टडी नहीं दी गई. शुरू में बच्चों ने मौली के पक्ष में जेसन पर हिंसा का आरोप लगाया, पर बाद में दावा किया कि मौली ने उन्हें कोच किया था. ये सीरीज आपके मन में कई ऐसे सवाल खड़े कर देती हैं, जिनका जवाब इस सीरीज में भी नहीं मिलता.
'ए डेडली अमेरिकन मैरिज' को IMDb पर 6.6 की रेटिंग मिली है. अगर आप भी सच्ची क्राइम की कहानियां देखना पसंद करते हैं और वीकेंड पर कुछ नया देखना का मन बना रहे हैं, तो ये सीरीज आपके लिए एक दम परफेक्ट रहेगी. आर इसको नेटफ्लिकस पर हिंदी भाषा के साथ-साथ कई और भाषा में देख सकते हैं. आप इस अपने मोबाइल, टीवी या लैपटॉप पर आराम से देख सकते हैं. ये सीरीज आपको सच्ची कहानी दिखाने के साथ-साथ ये सोचने पर भी मजबूर कर देगी कि क्या सच में कोई ऐसा भी कर सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़