पैदाइशी भाग्‍यवान होते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, लक्ष्‍मी जी के साथ कुबेर भी बरसाते हैं धन
Advertisement
trendingNow12768328

पैदाइशी भाग्‍यवान होते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, लक्ष्‍मी जी के साथ कुबेर भी बरसाते हैं धन

Richest People Mulank: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी मूलांक किसी ना किसी ग्रह या देवी-देवता से संबंधित हैं. इन ग्रहों और देवी-देवताओं का उन मूलांक के जातकों पर प्रभाव रहता है. जानिए किन मूलांक वालों पर धन की देवी मां लक्ष्‍मी और कुबेर देव हमेशा मेहरबान रहते हैं.

पैदाइशी भाग्‍यवान होते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग, लक्ष्‍मी जी के साथ कुबेर भी बरसाते हैं धन

Luckiest Number in Money: ज्‍योतिष शास्‍त्र की अहम शाखा अंक ज्‍योतिष में अंकों के आधार पर भविष्‍यफल की गणना की जाती है. मूलांक जन्‍मतारीख के अंकों का जोड़ होता है. आज हम उन 3 मूलांक के बारे में जानते हैं, जिन्‍हें पैदाइशी तौर पर भाग्‍यशाली कहा जा सकता है क्‍योंकि मां लक्ष्‍मी, कुबेर देव और शनि देव की कृपा से ये जातक अपने जीवन में अपार धन-दौलत के साथ शोहरत भी पाते हैं. इन लोगों को ऊंचा पद और प्रतिष्‍ठा मिलती है. जानिए से लकी मूलांक कौन से हैं.

यह भी पढ़ें: भिखारी बना देते हैं पुरुषों द्वारा किए गए ये काम, घर में नहीं टिकता रुपया-पैसा, पूरी फैमिली ढोती है कर्ज का बोझ

धन के मामले में लकी होते हैं ये जन्‍मतारीख वाले लोग

मूलांक 1 - जिन लोगों का जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10,19 या 28 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 1 होता है. मूलांक 1 के स्‍वामी सूर्य देव हैं, जो इन जातकों को गजब का आत्म-विश्वास और नेतृत्‍व क्षमता देते हैं. ये लोग खूब ख्‍याति पाते हैं और अपने लक्ष्‍यों को पूरा करते हैं. ये लोग धन-दौलत कमाते हैं, राजनीति, कारोबार में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं. ये मल्‍टीटास्‍कर होते हैं.

यह भी पढ़ें: 8 साल अतिचारी रहेंगे गुरु, किन राशियों पर करेंगे अत्‍याचार, किसे देंगे धन के भंडार? जानें सभी पर प्रभाव

मूलांक 6 - मूलांक 6 के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और इन जातकों पर मां लक्ष्‍मी हमेशा मेहरबान रहती हैं. जिसके कारण इन्‍हें जीवन में खूब सफलता और समृद्धि मिलती है. आलीशान और ऐश की जिंदगी जीते हैं. आकर्षक व्‍यक्तिव और सौंदर्य के मालिक होते हैं. लोग इनकी ओर खिंचे चले आते हैं. इन लोगों को महंगी चीजों का शौक होता है.

यह भी पढ़ें : वो शहर जहां हर चप्‍पे-चप्‍पे पर दिखता है 'शनि देव' के खौफ का असर, ना घरों में दरवाजे हैं ना बैंक में लगते हैं ताले

मूलांक 8 - अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक 8 को शक्तिशाली अंक माना गया है. इसके ग्रह स्‍वामी शनि देव हैं. शनि की कृपा से ये जातक ईमारनदार, मेहनती, न्‍यायप्रिय और दृढ़संकल्‍पवान होते हैं. ये लोग व्‍यापार में हो, नौकरी में हों या समाजसेवा में, खूब नाम और सम्‍मान पाते हैं. साथ ही ये जातक अमीर भी बनते हैं. ये लोग पैसे का सदुपयोग करने में भरोसा करते हैं, लिहाजा खुद कम खर्च करते हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए खजाना खोल देते हैं.

यह भी पढ़ें : धन वर्षा करने वाला 'बुधादित्‍य योग' इन लोगों को बनाएगा करोड़पति, सूर्य-बुध देंगे अथाह पैसा-शोहरत

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news

;