Samudrik Shastra: आपने कुछ व्यक्तियों के पैरों के अंगूठे या उंगलियों पर बाल देखे होंगे. यह भविष्य में शुभ होने का संकेत होता है या अशुभ? यह किसी व्यक्ति के जीवन को किस तरह प्रभावित करता है. समुद्र शास्त्र में इस बारे में विस्तार से बताया गया है.
Trending Photos
Pairon ke Anguthe par Baal Hone ka Arth: दुनिया में सभी व्यक्ति के चेहरे-मोहरे की बनावट अलग अलग होती है. यहां तक हाथ की रेखाएं भी अलग-अलग होती हैं. लेकिन इस शारीरिक बनावट का क्या हमारे भाग्य से भी कोई संबंध होता है. तो इसका जवाब है, हां. समुद्र शास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति का भविष्य जानना हो तो उसके हाथ-पैरों की रेखाएं, चेहरे के भाव और अंगों की विशेषताओं को देखकर समझा जा सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर किसी व्यक्ति के पैरों के अंगूठे या उंगलियों पर बाल आ रहे हों तो यह किस बात का संकेत माना जाए. समुद्र शास्त्र में इसका भी रहस्य बताया गया है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
पैरों के अंगूठे या उंगलियों पर बाल होने का मतलब
समुद्र शास्त्र के अनुसार, आम तौर पर लोगों के पैरों के अंगूठे या उंगलियों पर बाल नहीं होते लेकिन कुछ लोगों के पैरों में ये नजर आ जाते हैं. ये बहुत हल्के और गिने चुने बाल होते हैं. यह कोई सामान्य नहीं बल्कि विशेष बात होती है. इसका अर्थ होता है कि उस व्यक्ति का भाग्य उज्जवल और सुनहरा होने वाला है.
कर्मठ और भाग्यवान दोनों का साथ
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, जिन लोगों के पैरों या अंगूठे पर बाल होते हैं. वे बहुत मेहनती होते हैं. ऐसे लोग अपना लक्ष्य तय कर जीवन भर मेहनत करते हैं और उन्हें भाग्य का भी भरपूर साथ मिलता है. जिससे वे आखिरकार अपनी मंजिल को प्राप्त कर ही लेते हैं. ऐसे लोग दूसरों को भी प्रभावित करते हैं.
गंभीर व्यक्तित्व का स्वामी
इस तरह के लोग गंभीर व्यक्तित्व के स्वामी माने जाते हैं. वे बाहरी दुनिया के बजाय आत्मज्ञान की खोज में ज्यादा रहते हैं. उन्हें योग-ध्यान, आध्यात्म को गहराई से समझना चाहते हैं. वे कम बोलते हैं लेकिन उनके शब्द जीवन की बड़ी सच्चाई को अपने अंदर समेटे हुए होते हैं. उनके अंदर सोचने-समझने की विलक्षण शक्ति होती है.
धन और समृद्धि का संकेत
समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति के पैरों के अंगूठे या उंगलियों में बाल हो, वह जीवन में धीरे-धीरे सभी सुख-सुविधाएं हासिल करने में कामयाब रहता है. ऐसा व्यक्ति जीवन में आर्थिक रूप से मजबूत होता है. वह आत्मनिर्भर और जिम्मेदार माना जाता है. उसके अंदर नेतृत्व क्षमता कूटकर भरी होती है. वह फैसले लेने से हिचकिचाता नहीं है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)