Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज ऐसा पर्व है जिसका लड़कियों और सुहागिन महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. तीज व्रत करने से मनचाहा पति और वैवाहिक सुख मिलता है.
Trending Photos
Hariyali Teej kab hai: हिंदू त्योहारों में हरियाली तीज एक खास पर्व है. सावन में मनाए जाने वाले इस त्योहार का लड़कियों और महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस दिन व्रत रखने वाली लड़कियां और सुहागिन महिलाएं मेहंदी रचाती हैं. हरे रंग के कपड़े और हरी चूडि़यां पहनती हैं. सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. ऐसा करने से मनचाहा फल मिलता है.
यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में दरवाजा सबसे बड़ा वास्तु दोष, यमराज पड़ जाते हैं पीछे! बिना तोड़फोड़ किए इन उपायों से पाएं निजात
हरियाली तीज 2025
11 जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है. भगवान शिव की आराधना के लिए यह पूरा महीना ही खास होता है. साथ ही इसमें कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार भी पड़ते हैं. इसमें हरियाली तीज प्रमुख है. हरियाली तीज सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है.
पंचांग के अनुसार, सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 26 जुलाई 2025 को रात 10:41 बजे शुरू होगी और 27 जुलाई 2025 को रात 10:41 बजे समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार हरियाली तीज पर्व 27 जुलाई को ही मनाया जाएगा. इस दिन रवि योग और शिव योग का संयोग बन रहा है, जो पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: इन राशि वालों को राजा बना देती है शनि की महादशा, 19 साल तक काटते हैं मौज, धन के साथ मिलता है यश
मिलता है मनचाहा जीवनसाथी
रवि योग और शिव योग जैसे शुभ योग में पूजा करने से मनमुताबिक जीवनसाथी मिलता है, वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. साथ ही पति की उम्र लंबी होती है.
यह भी पढ़ें: निर्जला एकादशी के दिन बाल धोने चाहिए या नहीं? जान लें सही जवाब, धन-दौलत से है सीधा संबंध
हरियाली तीज की पूजा विधि
हरियाली तीज के दिन जो भी सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं व्रत रख रही हैं, वे सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. फिर हरे रंग के कपड़े पहनें. पूजा घर की सफाई करें. वहां गंगाजल छिड़कें. पूजा घर को फूलों से सजाएं. पूजा के लिए चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं. उस पर भगवान शिव व माता पार्वती और गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करके उनकी पूजा करें. शिवलिंग का अभिषेक करें. शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और फूल आदि अर्पित करें. पार्वती जी को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें. हरियाली तीज की कथा सुनें. अंत में शांति मंत्र और क्षमा मंत्र पढ़ें. फिर शिव -पार्वती की आरती करें. अपनी मनोकामनाएं बताएं. आखिर में सभी को पूजा का प्रसाद बांटें. इस दिन जरूरतमंदों को दान जरूर दें.
यह भी पढ़ें: निर्जला एकादशी पर बुध गोचर से खुलेगा 3 राशि वालों का भाग्य, मां लक्ष्मी देंगी बेशुमार धन-वैभव
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)