Hariyali Teej 2025 Mistakes: हरियाली तीज का व्रत इस साल 27 जुलाई को रखा जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस दिन सुहागिन महिलाओं को कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.
Trending Photos
Hariyali Teej 2025 Mistakes: हर साल सावन शुक्ल तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल हरियाली तीज का व्रत 27 जुलाई को रखा जाएगा. अगर आप नव विवाहित हैं और पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने वाली हैं तो इसके कुछ नियम जान लें. शास्त्रों के अनुसार, हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाओं को घर में भूलकर भी 7 काम नहीं करने चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से अखंड सौभाग्य में अनेक प्रकार की बाधाएं उत्पन्न होती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि हरियाली तीज के दिन किन कार्यों से बचना चाहिए, ताकि अखंड सौभाग्य की प्राप्त हो सके.
निराहार और निर्जला
अगर आप पहली बार हरियाली तीज का व्रत रख रह हैं तो ध्या रहे कि यह व्रत निराहार और निर्जला ही किया जाता है. इसमें आप न कुछ खा सकते हैं और न जल ग्रहण कर सकते हैं.
खरीदारी
शास्त्रों के अनुसार, हरियाली तीज का सामान भूलकर भी मंगलवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए.ऐसे हरियाली तीज पर प्रत्येक व्रती महिलाओं को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए.
अशुद्ध चीजें
हरियाली तीज के दिन अशुद्ध वस्तुएं जैसे चमड़े से निर्मित चीजें, अंडा, शराब, मांस, मछली इत्यादि को भूलकर भी ना छूएं. ऐसा करने से व्रत की पवित्रता भंग हो सकती है. इसलिए व्रती महिलाएं इस बात का विशेष रूप से ख्याल रखें.
पूजन सामग्री
हरियाली तीज के व्रत में सुहागिन महिलाओं को उनके मायके से जो सामग्री मिलती हैं, पूजा में उसी सामग्री का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होगा, जिससे दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है.
काली चूड़ी
हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं काले रंग की चूड़ियां ना पहने. आप इस दिन हरे रंग की चूड़ियां पहन सकती हैं. ये खुशियों और सकारात्मकता का प्रतीक है.
लड़ाई-झगड़ा
हरियाली तीज के दिन घर में लड़ाई-झगड़ा न करें. इस दिन किसी भी सुहागिन महिला का अपमान ना करें और न हीं उन्हें कोई अपशब्द कहें. इसके अलावा इस दिन क्रोध करने से बचें, क्योंकि ऐसा करने से व्रत का शुभ फल प्राप्त नहीं होता है.
पारण
हरियाली तीज का व्रत पारण मुहूर्त से पहले नहीं करना चाहिए. पारण मुहूर्त से पहले व्रत तोड़ने से उसका फल प्राप्त नहीं मिलता है. इसलिए शुभ मुहूर्त में पारण करके ही व्रत खोलें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)