पहली बार रखने जा रही हैं हरियाली तीज का व्रत? पहले नोट कर लें नियम और पूजा-विधि
Advertisement
trendingNow12798994

पहली बार रखने जा रही हैं हरियाली तीज का व्रत? पहले नोट कर लें नियम और पूजा-विधि

Hariyali Teej 2025 Date Puja Vidhi: सनातन धर्म में हरियाली तीज व्रत का विशेष महत्व है. यह व्रत मुख्य रूप से विवाहित महिलाओं द्वारा रखा जाता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि पहली बार व्रत रखने वाली महिलाओं को किन बातों का ध्यान रखना होगा.

पहली बार रखने जा रही हैं हरियाली तीज का व्रत? पहले नोट कर लें नियम और पूजा-विधि

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज का पर्व हिंदू धर्म में विशेष पावन और महत्वपूर्ण माना जाता है. यह पर्व सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. विशेष रूप से यह महिलाओं का पर्व होता है, जिसमें वे पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करती हैं. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में प्रेम, सौभाग्य और समृद्धि आती है. इस तीज व्रत के प्रभाव से पति को दीर्घायु जीवन और पत्नी को अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है. ऐसे में अगर आप पहली बार हरियाली तीज का व्रत रखने जा रही हैं, तो पहले जान लीजिए इससे जुड़े जरूरी और खास नियम.

हरियाली तीज 2025 डेट और शुभ मुहूर्त 

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 26 जुलाई को रात 10 बजे शुरू होगी. जबकि, इस तिथि का समापन 27 जुलाई 2025 को रात 10 बजकर 41 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, इस साल हरियाली तीज का व्रत 26 जुलाई को रखा जाएगा. 

हरियाली तीज की पूजन सामग्री

पूजा वेदी या चौकी, पीले रंग का वस्त्र, केले के पत्ते, कच्चा सूत, बेलपत्र, धतूरा, भांग, शमी पत्र, जनेऊ, सुपारी, कलश, अक्षत, दूर्वा, तेल, घी, कपूर, अबीर, गुलाल, नारियल, चंदन, गौ-दूध, गंगाजल, दही, चीनी, शहद, पंचामृत, माता पार्वती के लिए- हरी साड़ी, सोलह श्रृंगार की सामग्री (सिंदूर, चूड़ियां, बिंदी, मेहंदी, कंघी, इत्र आदि).

पहली बार व्रत रखने वाली महिलाएं ऐसे करें तैयारी

यदि आप नवविवाहिता हैं और पहली बार हरियाली तीज का व्रत करने जा रही हैं, तो विशेष तैयारी करें. इसके लिए सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और हरे वस्त्र पहनें. सोलह श्रृंगार करें और पूरे भक्ति भाव से स्वयं को सजाएं. पूजा की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें. पूजा विधि अनुसार पूजन करें और हरियाली तीज व्रत कथा सुने या उसका पाठ करें. अंत में आरती करें और घर के बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लें. व्रत के दौरान सात्विक भोजन लें और मानसिक संयम तथा ब्रह्मचर्य का पालन करें.

भगवान शिव का पूजन मंत्र

"शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च।
नमः शिवाय च शिवतराय च।।
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानाम्।
ब्रह्माधिपतिर्ब्रह्मणोऽधिपतिर्ब्रह्मा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।"

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news

;