नागपंचमी कब है, 28 या 29 जुलाई 2025? नाग देवता की पूजा का शुभ मुहूर्त भी जान लें
Advertisement
trendingNow12831262

नागपंचमी कब है, 28 या 29 जुलाई 2025? नाग देवता की पूजा का शुभ मुहूर्त भी जान लें

Nag Panchami 2025: नागपंचमी सावन महीने की शुक्‍ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. इस बार नाग पंचमी की तारीख को लेकर असमंजस है. जानिए नागपंचमी की सही तारीख. 

नागपंचमी कब है, 28 या 29 जुलाई 2025? नाग देवता की पूजा का शुभ मुहूर्त भी जान लें

Nag Panchami 2025: नागपंचमी तिथि नाग देवता को समर्पित है. हिंदू धर्म में नागदेवता को पूजनीय माना गया है. एक नहीं कई देवताओं से नागों का गहरा रिश्‍ता है. भगवान शिव गले में नाग को धारण करते हैं, तो भगवान विष्‍णु शेषनाग की शैय्या पर विश्राम करते हैं. वहीं नागों को धन की रक्षा करने वाला माना गया है, इसलिए मां लक्ष्‍मी को भी नाग बेहद प्रिय हैं. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आता है. इस दिन नाग देवता की पूजा की जाती है. उन्‍हें कच्‍चा दूध, फूल, अक्षत, चंदन अर्पित करते हैं. सपेरों को दान दिया जाता है. साथ ही नागपंचमी का पर्व प्रकृति, जीव-जंतुओं और सांपों के साथ सहअस्तित्व का प्रतीक है.  

यह भी पढ़ें: चांदी का छल्‍ला बदल देता है 5 राशि वालों की किस्‍मत, पहनते ही बढ़ने लगता है धन, शुक्र बढ़ाते हैं खूबसूरती

नागपंचमी 2025 तारीख 

इस साल लोगों में ये कंफ्यूजन है कि नाग पंचमी 28 जुलाई को है या 29 जुलाई को? पंचांग के अनुसार यह तिथि 2 दिन पड़ रही है. पंचांग के अनुसार पंचमी तिथि 28 जुलाई को दोपहर 12:40 से शुरू होकर 29 जुलाई दोपहर 3:15 बजे तक रहेगी. चूंकि धार्मिक मान्यता के अनुसार नागपंचकी की पूजा दिन में की जानी चाहिए. इसलिए 29 जुलाई को नाग पंचमी मनाना उचित होगा. वहीं 29 जुलाई को नाग पंचमी 2025 की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट से सुबह 8 बजकर 23 मिनट तक रहेगा.  

यह भी पढ़ें: चांदी का छल्‍ला बदल देता है 5 राशि वालों की किस्‍मत, पहनते ही बढ़ने लगता है धन, शुक्र बढ़ाते हैं खूबसूरती

नागपंचमी पूजा विधि 

नाग पंचमी के दिन सुबह जल्‍दी स्नान करके साफ कपड़े धोएं. फिर  घर के मुख्य द्वार, पूजा स्थान या दीवार पर नाग का चित्र बनाएं या मूर्ति रखें. फिर उस पर हल्दी, चावल, दूध, कुशा, पुष्प और दूर्वा आदि अर्पित करके नाग देवता की पूजा करें. कच्चे दूध से नागदेवता का अभिषेक करें. ध्‍यान रहे कि नागदेवता की मूर्ति या तस्‍वीर को ही दूध चढ़ाएं. असली नागों को दूध पिलाने की कोशिश ना करें. पूजा के दौरान “ॐ नमः नागाय” मंत्र का जाप करें. फिर नागपंचमी की व्रत कथा सुनें-पढ़ें. आरती करें. 

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में होता है 'शनि' का राज, ये काम करने से टूट पड़ता है कहर, आता है करियर पर संकट!

नागपंचमी के दिन ना करें ये काम 

नागपंचमी के दिन ना तो जमीन की खुदाई करें, ना ही पेड़-पौधे काटें. गलती से भी ऐसा कोई काम ना करें, जिससे सांपों को नुकसान पहुंचते. ना ही किसी अन्‍य जीव को सताएं.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news

;