Foot Sole Texture In Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र अनुसार व्यक्ति के शरीर की बनाव उसके बारे में कई गहरी बातें बता सकता है. आइए इस कड़ी में जानें कि आखिर पैरों के तलवे की बनावट किसी व्यक्ति के बारे में क्या बताती हैं.
Trending Photos
Samudrik Shastra Foot Sole Texture predictions: सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति अंगों की बनावट व शरीर पर मौजूद चिह्नों से उसके गुणों, स्वभाव से लेकर उसके भविष्य के बारे में एक अनुमान लगाए जा सकते हैं. इस कड़ी में हम जानेंगे कि आखिर किसी व्यक्ति के पैरों के तलवों की बनावट उसके बारे में क्या कहती है और किस तरह के संकेतों को उजागर करती है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
पतली एड़ियों
फुट रीडिंग करने वाले विशेषज्ञों की मानें तो हर व्यक्ति के पैर में एक पुरुष व एक महिला का पैर होता है. इसमें दाहिना पैर पुरुष व बायां पैर महिला का माना गया है. पतली एड़ियां बताती हैं कि व्यक्ति कमजोर व्यक्तित्व का है और उसे हमेशा सुरक्षा की जरूरत रहती है. हर चीज के लिए ये लोग दूसरों पर ही निर्भर रहते हैं.
खुले दिल और स्पष्टवादी होते हैं
सामुद्रिक शास्त्र अनुसार वो लोग जिनके तलवे सपाट होते हैं ऐसे लोग बहुत मेहनती होते हैं और अपने दम पर अपनी एक शानदार दुनिया बनाते है. खुले दिल वाले ये लोग स्पष्टवादी के साथ साथ सच बोलने वाले होते हैं.
तलवों पर आड़ी तिरछी रेखाएं
माना जाता है कि जिस व्यक्ति के पैरों के तलवे पर कम रेखाएं होती हैं वो व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी कृपा बरसाती हैं. धन की कभी कमी नहीं होती है. जिन लोगों के तलवों पर आड़ी तिरछी रेखाएं हो वो लोग बेचैन रहते हैं और परेशानियों से अक्सर जूझते रहते हैं.
तलवे होते हैं मुलायम और चिकने
जिनके तलवे बहुत ज्यादा मुलायम और चिकने होते हैं, जिनके तलवे लाल रंग के होते हैं वो लोग किस्मत के धनी होते हैं. ऐसे लोग लोगों के पास धन वैभव बना रहता है.
मुलायम और चिकने तलवे वाले लोग घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं. थोड़े मजाकिया और महफिल लूट लेने वाले ये लोग हर किसी के चहेते होते हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Glass Vastu Tips: वास्तु दोष का अचूक तोड़ है कांच, घर में लगाने से पहले जान लें इसके नियम