Samudrik Shastra Mole On Lips: होठ पर तिल होना कोई मामूली बात नहीं है बल्कि शरीर के कई हिस्सों में कई तिल होते हैं जिसके अलग अलग अर्थ हैं. आइए समुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जानें होठ के तिल हमारे बारे में क्या कहते हैं.
Trending Photos
Mole on Lips Meaning: होंठ पर तिल होना वैसे तो बहुत सामान्य बात है लेकिन जब बात सामुद्रिक शास्त्र की आती है तो तिल के भी कई मतलब निकल आते हैं. तिल के आधार पर किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व और उसके स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है. ज्योतिष में भी अंगों पर तिल होना बहुत महत्वपूर्ण मान गया है. इससे व्यक्ति के भविष्य को लेकर कई संकेतों को आंका जा सकता है. आइए जानें कि होंठों पर तिल होने के क्या क्या अर्थ हो सकते हैं.
निचले होंठ के बीच में तिल
जिन महिलाओं के निचले होंठ के बीच में तिल होता है वे बहुत भावुक होती हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसी महिलाएं किसी भी विषय पर अपने गहरे विचार रखती है. मल्टीटास्किंग होती है और प्रेम जीवन रोमांटिक होती है.
होंठ पर तिल
किसी व्यक्ति के होंठों के दाईं ओर तिल हो तो ऐसा व्यक्ति अपने जीवनसाथी से बहुत प्रेम करता है. जीवनसाथी के साथ अच्छा सामंजस्य स्थापित कर सकता है. बड़े निर्णय ले सकता है. ऐसा व्यक्ति किस्मत की बजाय मेहनत पर विश्वास रखता है. अच्छे कपड़े पहनना और स्वादिष्ट भोजन करना इन लोगों बहुत पसंद होता है. ये लोग व्यवहारिक और दूरदर्शी होते हैं. काम वाली जगह पर लोगों का साथ मिलता है. ये लोग गलत बातों को सहन नहीं करते हैं.
होंठ के नीचे तिल का अर्थ
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, किसी महिला के ऊपरी होंठ पर अगर तिल है तो जीवन अति सुखमय बीतता है. ऐसी महिलाएं स्वभाव से कोमल होती हैं. तिल निचले होंठ हो तो इसके गहरे संकेत मिलते हैं. ऐसी महिला भौतिक सुखों से भरपूर जीवन जीना चाहती है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vastu Tips: पिता और बेटे के रिश्तों में दरार? घर की पूर्व दिशा बिगाड़ रही है शांति!
और पढ़ें- Laddu Gopal Shringar: इस सावन ऐसे करें लड्डू गोपाल का शृंगार, कई गुना बढ़ जाएगा पूजा और सेवा का फल