samudrik shastra: इंसान की आंखों में छुपे होते हैं गहरे राज, जानें भूरी... छोटी... उभरी आंखें क्या कहती हैं
Advertisement
trendingNow12710512

samudrik shastra: इंसान की आंखों में छुपे होते हैं गहरे राज, जानें भूरी... छोटी... उभरी आंखें क्या कहती हैं

Eye Shape Personality Meaning: सामुद्रिक शास्त्र में इंसानों के अंगों के बारे में बहुत कुछ कहा गया है. शरीर की बनावट से लेकर उसके एक एक अंग का लेखा जोखा है. इन्हीं में से एक अंग है आंख.

Eye Palmistry
Eye Palmistry

Eye In Eye Palmistry: सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के अंगों के बारे में बहुत कुछ बताया गया है. शरीर की बनावट किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी देती है. इन्हीं में से एक अंग है आंख. दरअसल, आंखों के आकार और रंगों के आधार पर किसी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बताती हैं, जैसे उसका स्वभाव, उनकी बुद्धि, उसकी सोच, मन में चल रहे विचार आदि के बारे में, ऐसे में आइए जानें कि आखिर गोल, बिलौरी और अन्य तरह की आंखें किसी व्यक्ति के बारे में क्या कुछ बताती है.

और पढ़ें- Baby girl Name: अपनी बिटिया को दें मां लक्ष्मी से जुड़े नाम, जीवनभर पाएगी धन समृद्धि और सौभाग्य!

आंखें की बनावट क्या कहती है?

  • सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की आंखे बड़ी और उभरी होती है, बाहर की तरफ जिन आंखों का उभार अधिक होता है वो लोग नम्र स्वभाव के होते हैं. दूसरों की भावनाओं को तुरंत समझ लेते हैं. 

  • जिनकी लोगों की आंखें बड़ी होती है और हमेशा चमकती रहती हैं वो लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं और जो भी काम करते हैं बहुत निपुणता से करते हैं. 

  • जिन लोगों की आंखे बहुत छोटी होती हैं उन लोगों में साहस की थोड़ी कमी होती है और ये लोग गुस्सा थोड़ा ज्यादा करते हैं. भविष्य को लेकर अधिक विचार नहीं करते हैं.

  • गोल आंखों वाले लोग घूमने फिरने के शौकीन होते हैं और हमेशा किसी न किसी यात्रा पर होते हैं. ये लोग लंबी दूरी की यात्रा अधिक करते हैं.

  • जिनकी आंखों में हमेशा लालिमा होती है वो लोग जल्दी गुस्सा करने वाले होते हैं और सहनशीलता की उनमें बहुत कमी होती है. 

  • बिलोरी आंखों वाले लोग सोचने विचारने में बहुत अधिक सक्षम होते हैं. ऐसे लोगों का स्वभाव चालाकी भरा होता है. 

  • जिन लोगों की आंखें गहरी प्रतीत होती हैं वे लोग चतुर हो सकते हैं. दूसरों से अपनी बात तुरंत मनवा लेते हैं. 

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

और पढ़ें- Astro Tips: मिनटों में नजर उतार देता है नमक का पानी, इन उपायों से सुधर जाएगी शनि और राहु की स्थिति

Trending news

;