Chennai Super Kings IPL 2025: आईपीएल 2025 चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भूलने वाला सीजन रहा है. टीम के न तो बल्लेबाज कमाल दिखा सके और न गेंदबाज कहर बरपा पाए. इस कारण टीम को 13 में से 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. उसे सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है.
Trending Photos
Chennai Super Kings IPL 2025: आईपीएल 2025 चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भूलने वाला सीजन रहा है. टीम के न तो बल्लेबाज कमाल दिखा सके और न गेंदबाज कहर बरपा पाए. इस कारण टीम को 13 में से 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. उसे सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है. चेन्नई अंक तालिका में 6 पॉइंट्स के साथ सबसे नीचे है. उसे अब एक मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 मई को खेलना है. चेन्नई को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने धोनी को टीम में बदलाव करने की सलाह दी है.
इन 7 खिलाड़ियों पर सवाल
आकाश चोपड़ा ने एक नहीं बल्कि सात खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की मांग की है. उन्होंने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी हैं. आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स से जडेजा को ट्रेड करने का आग्रह किया है. वह इस सीजन में बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने 13 मैचों में सिर्फ 280 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी वह फेल रहे हैं और सिर्फ आठ विकेट ले पाए.
धोनी ने किया था बड़ा दावा
आकाश चोपड़ा की यह टिप्पणी CSK के कप्तान एमएस धोनी के इस दावे के बाद आई है कि फ्रेंचाइजी पहले से ही भविष्य की ओर देख रही है. लगातार दो सीजन में आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद धोनी ने यह कहा था. मंगलवार को राजस्थान से हार के बाद उन्होंने ने स्वीकार करते हुए कहा, ''अगले साल यह पता लगाना होगा कि कौन सा खिलाड़ी किस स्लॉट में अच्छा प्रदर्शन करेगा. हमें अपनी गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है. एक बार जब हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए, तो हम अगले साल के लिए जवाब ढूंढना चाहते थे. संयोजन और कुछ खिलाड़ियों को देखना होगा जिन्हें हम नीलामी में चुन सकते हैं.''
ये भी पढ़ें: खतरे में विराट का रिकॉर्ड, सचिन-गावस्कर और द्रविड़ के क्लब में शामिल होंगे केएल राहुल? इंग्लैंड में करना होगा ये काम
रचिन और कॉनवे को बाहर निकालने की मांग
आकाश ने यह भी सुझाव दिया कि CSK को अपनी न्यूजीलैंड की जोड़ी रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे को रिलीज कर देना चाहिए और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे किसी खिलाड़ी को रखना चाहिए. उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया, ''मैं कहूंगा कि शायद उन्हें (जडेजा) ट्रेड कर देना चाहिए. आपके पास डेवाल्ड ब्रेविस आपके नंबर 4 के रूप में हैं. उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी कराएं. डेवोन कॉनवे, आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल के साथ यह एक अस्थायी व्यवस्था है. बीच में एक मिनी नीलामी है. अगर आप रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे को रिलीज कर रहे हैं तो आपको कोई ऐसा मिलेगा जो विस्फोटक होगा.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल को टक्कर दे रहा ये स्टार खिलाड़ी, कप्तानी की रेस में सरप्राइज एंट्री! हो गया बड़ा खुलासा
नए विदेशी खिलाड़ी की करनी होगी तलाश
आकाश ने आगे कहा, ''आप क्यों चाहेंगे कि ऋतुराज गायकवाड़ किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बल्लेबाजी करें जो तेजी से रन नहीं बनाएगा? उर्विल पटेल को 3 पर रखें, बल्कि एक और खिलाड़ी रखें. या तो एक फिनिशर खरीदें या नूर अहमद और मथीशा पथिराना के अलावा शीर्ष क्रम डेवाल्ड ब्रेविस के साथ एक विदेशी बल्लेबाज को रखें. नंबर 3 पर सैम करन और नंबर 4 पर जडेजा समझ से बाहर हैं.''