सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद BCCI से अच्छी खासी पेंशन मिलती है. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 साल खेलने के बाद 34357 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के सदस्य भी रहे हैं.
Trending Photos
क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर को भगवान का दर्जा प्राप्त है. इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज, जब तक क्रिकेट खेले रिकॉर्ड बनाते गए. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन बनाए हैं और उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन के बराबर है. सचिन तेंदुलकर के आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं है. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 साल खेलने के बाद 34357 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के सदस्य भी रहे हैं.
BCCI से सचिन तेंदुलकर को मिलती है इतनी पेंशन
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद BCCI से अच्छी खासी पेंशन मिलती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन तेंदुलकर को BCCI से हर महीने 70 हजार रुपये की पेंशन मिलती है. हालांकि सचिन तेंदुलकर की कमाई का मुख्य सोर्स उनके ब्रांड एंडोर्समेंट और व्यावसायिक निवेश है. सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
लगभग 1470 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं सचिन
सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति 170 मिलियन US डॉलर (लगभग 1470 करोड़ रुपये) बताई जाती है. साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सचिन तेंदुलकर ब्रांड एंडोर्समेंट, व्यावसायिक उपक्रमों और IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा होने की वजह से काफी कमाई करते हैं. सचिन तेंदुलकर के पास मुंबई में बांद्रा के पेरी क्रॉस रोड पर एक शानदार तीन मंजिला बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जाती है.
शानदार क्रिकेट करियर
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाते हुए 15,921 रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 है. एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 10 रन हैं. सचिन तेंदुलकर एक सफल स्पिनर भी रहे हैं. वनडे में उनके नाम 154, टेस्ट में 46 और T20I में 1 विकेट दर्ज हैं. मास्टर ब्लास्टर ने अपने 24 साल के इंटरनेशनल करियर में 6 वनडे वर्ल्ड कप खेले. वह 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थे.
2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य
2003 में भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने से चूक गई थी. फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. उस वर्ल्ड कप में सचिन ने सर्वाधिक 673 रन बनाए थे और गोल्डन बैट का खिताब जीता था. 2011 में उनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हुआ था. भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप जीता था. करोड़ों फैंस के क्रिकेट के भगवान ने 16 नवंबर 2013 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था.