Mumbai Bomb Threat: पुलिस जांच में पता चला है कि एयरपोर्ट को लेकर आए धमकी भरे कॉल असम और पश्चिम बंगाल सीमा के पास एक्टिव मोबाइल नंबरों से किए गए थे. फिलहाल कॉल करने वालों की पहचान और उनकी मंशा का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
Trending Photos
देश के दुश्मनों की नापाक नजर मुंबई पर बनी रहती है. शायद यही वजह है कि पुलिस को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे T2 टर्मिनल और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस CSMT रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली. एयरपोर्ट को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम को तीन अलग-अलग नंबरों से कॉल आईं. जिनमें विस्फोट की चेतावनी दी गई. वहीं एक शख्स ने मुंबई पुलिस के डीजीपी ऑफिस में कॉल कर कहा कि शाम को सीएसएमटी स्टेशन पर बम लगाया जाएगा.
पुलिस और बम निरोधक दस्ते अलर्ट
असल में रिपोर्ट्स के मुताबिक धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते को अलर्ट कर दिया गया. एयरपोर्ट और स्टेशन परिसर की गहन तलाशी ली गई. लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई और सतर्कता बरती जा रही है.
पुलिस जांच में पता चला है कि एयरपोर्ट को लेकर आए धमकी भरे कॉल असम और पश्चिम बंगाल सीमा के पास एक्टिव मोबाइल नंबरों से किए गए थे. फिलहाल कॉल करने वालों की पहचान और उनकी मंशा का पता लगाने के लिए जांच जारी है. मुंबई के कोलाबा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
मई में भी मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को उड़ाने की धमकी दी गई थी. जो अफजल गुरु को फांसी देने के विरोध में बताई गई थी. इसके अलावा देशभर में बीते कुछ महीनों में दिल्ली और बेंगलुरु के कई स्कूलों समेत कई प्रतिष्ठानों को इसी तरह की फर्जी धमकियां मिल चुकी हैं. हालांकि इन मामलों में अभी तक कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा है.
Mumbai's Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus received a bomb threat. Yesterday, a person called Mumbai's DGP office and said that a bomb would be planted at the station in the evening. After receiving the threat, the entire station was searched by the Railway Police and Mumbai…
— ANI (@ANI) July 26, 2025
मामले में मामले में मुंबई रेलवे पुलिस का भी बयान आया है. कहा गया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस CSMT को बम से उड़ाने की धमकी मिली. जब एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई के डीजीपी ऑफिस में कॉल कर बताया कि स्टेशन पर शाम को बम लगाया जाएगा. इस धमकी के बाद रेलवे पुलिस और मुंबई पुलिस ने स्टेशन परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. मामले में कोलाबा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
FAQ
Q1: मुंबई एयरपोर्ट को लेकर किस तरह की धमकी दी गई?
Ans: तीन अलग अलग नंबरों से कॉल कर T2 टर्मिनल पर बम लगाने की धमकी दी गई थी.
Q2: CSMT रेलवे स्टेशन को लेकर क्या जानकारी सामने आई?
Ans: एक कॉलर ने DGP ऑफिस में फोन कर स्टेशन पर बम लगाने की बात कही, जो बाद में फर्जी निकली.
Q3: जांच में क्या सामने आया कि कॉल कहां से किए गए थे?
Ans: पुलिस को कॉलर्स की लोकेशन असम और पश्चिम बंगाल बॉर्डर के पास की मिली है.
Q4: क्या पहले भी ऐसे धमकी भरे कॉल आ चुके हैं?
Ans: मई में भी एयरपोर्ट और ताज होटल को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. जो झूठी पाई गई थी.