Cricket Unique Record: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी. लीड्स के हेडिंग्ले में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है. उसे यहां पिछली जीत 2002 में मिली थी.
Trending Photos
Cricket Unique Record: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी. लीड्स के हेडिंग्ले में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है. उसे यहां पिछली जीत 2002 में मिली थी. भारत यहां अब तक 7 मैच खेला है और सिर्फ दो ही जीता है. 2002 से पहले उसे एक और जीत 1986 में हासिल हुई थी. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लीड्स में 4 मैच जीते हैं और एक ड्रॉ पर समाप्त हुआ है.
लीड्स में टेस्ट खेलने वाले मौजूदा भारतीय क्रिकेटर
भारत की मौजूदा टीम में शामिल ज्यादा खिलाड़ियों के पास लीड्स में टेस्ट मैच खेलने का अनुभव नहीं है. इनमें कप्तान शुभमन गिल भी शामिल हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2021 में यहां मुकाबला खेला था. इन दोनों के अलावा ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल भी यहां मैच खेल चुके हैं. बुमराह, सिराज और जडेजा की नजर एक खास रिकॉर्ड पर है. तीनों खिलाड़ी 2021 में लीड्स के हेडिंग्ले में खेले थे.
इतिहास रचने का मौका
बुमराह, सिराज और जडेजा लीड्स में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. तीनों के पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका है. तीनों ने यहां एक-एक मैच खेले हैं. संयोग से तीनों के नाम 2-2 विकेट ही हैं. अगर जडेजा, बुमराह और सिराज इस मैच में खेलते हैं और 6-6 विकेट ले लेते हैं तो लीड्स में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में बरसे थे बाउंसर...अंग्रेजों की नींद उड़ाने वाला बॉलर, धोनी के 'ट्रम्प कार्ड' ने यूं पलट दी थी बाजी
नंबर-1 पर तीन गेंदबाज
लीड्स में अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तीन गेंदबाजों के नाम दर्ज है. बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने 1996 में एक टेस्ट मैच 7 विकेट लिए थे. इस मैच में भारत को जीत मिली थी. बिन्नी से पहले 1952 में गुलाम अहमद ने एक मैच में 7 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि, तब टीम इंडिया हार गई थी. साल 2002 में अनिल कुंबले ने यहां सात विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में दोहरा शतक लगा सकते हैं 3 भारतीय स्टार, गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में माहिर
लीड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
रोजर बिन्नी- 7 विकेट
गुलाम अहमद- 7 विकेट
अनिल कुंबले- 7 विकेट
कपिल देव- 6 विकेट
बीएस चंद्रशेखर- 5 विकेट
सुभाष गुप्ते- 4 विकेट
हरभजन सिंह- 4 विकेट
मनिंदर सिंह- 4 विकेट
मोहम्मद शमी- 4 विकेट.