Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हराकर आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत हासिल की. उसने आरसीबी को उसके घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में घुसकर हराया.
Trending Photos
Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हराकर आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत हासिल की. उसने आरसीबी को उसके घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में घुसकर हराया. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज के कमाल के बाद बल्लेबाजी में साई सुदर्शन और जोस बटलर ने धमाका कर दिखाया. गुजरात ने मुंबई इंडियंस के बाद अब एक और बड़ी टीम को हराकर 2 अंक बटोर लिए हैं. आरसीबी की सीजन में यह पहली हार है. उसने इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था.
बटलर ने मैच को किया फिनिश
मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम ने 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच को जीत लिया. उसके लिए जोस बटलर ने 39 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 6 छक्के लगे. साई सुदर्शन ने 36 गेंद पर 49 रन बनाए. शेरफेन रदरफोर्ड 18 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान शुभमन गिल 14 रन ही बना सके. आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें: RCB पर कहर बनकर टूटे मोहम्मद सिराज, विराट के सामने किया रोनाल्डो वाला सेलिब्रेशन, देखें Video
सिराज ने किया कमाल
इससे पहले मोहम्मद सिराज और साई किशोर की गेंदबाजी के सामने आरसीबी की हालत खराब हो गई. टीम लियाम लिविंगस्टोन के अर्धशतक और टिम डेविड की तेज पारी की बदौलत किसी तरह 160 रन को स्कोर को पार कर पाई. सिराज ने 19 रन देकर तीन जबकि किशोर ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए. लिविंगस्टोन ने 40 गेंद में पांच छक्कों और एक चौके से 54 रन की पारी खेली.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
लिविंगस्टन, जितेश और डेविड ने टीम को संकट से निकाला
आरसीबी की टीम एक समय 42 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. इसके बाद लिविंगस्टन ने जितेश शर्मा (33) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 और टिम डेविड (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की. मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. लिविंगस्टोन और डेविड की पारी की बदौलत आरसीबी की टीम अंतिम पांच ओवर में 64 रन जोड़ने में सफल रही.
ये भी पढ़ें: रियान पराग से छिन जाएगी कप्तानी, फिट हो गया राजस्थान रॉयल्स का 'बाहुबली', संभालेगा टीम की कमान
आरसीबी का शीर्ष क्रम ढहा
गुजरात के गेंदबाजों ने पांचवें ओवर में 35 रन तक ही आरसीबी के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. विराट कोहली (07) ने सिराज पर चौके से खाता खोला लेकिन अरशद खान की गेंद पर आउट हो गए. कोहली की तरह देवदत्त पडिक्कल (04) ने भी अरशद पर चौके से अपनी पारी की शुरुआत की लेकिन सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया. इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (14) को भी बोल्ड किया. आरसीबी ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 38 रन बनाए. कप्तान रजत पाटीदार (12) ने इशांत शर्मा की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद को पूरी तरह से चूककर एलबीडब्ल्यू हो गए.