Joe Root Record: सचिन तेंदुलकर से आगे जो रूट...ओवल में बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन के क्लब में मारी एंट्री
Advertisement
trendingNow12864083

Joe Root Record: सचिन तेंदुलकर से आगे जो रूट...ओवल में बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन के क्लब में मारी एंट्री

Joe Root Record: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. भारत के खिलाफ 5 टेस्ट की मौजूदा सीरीज में दो शतक लगाने वाले रूट ओवल में फेल हो गए. पहली पारी में उनका बल्ला नहीं चला. वह 29 रन बनाकर आउट हो गए.

Joe Root Record: सचिन तेंदुलकर से आगे जो रूट...ओवल में बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन के क्लब में मारी एंट्री

Joe Root Record: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. भारत के खिलाफ 5 टेस्ट की मौजूदा सीरीज में दो शतक लगाने वाले रूट ओवल में फेल हो गए. पहली पारी में उनका बल्ला नहीं चला. वह 29 रन बनाकर आउट हो गए. इस छोटी पारी के बावजूद उन्होंने कुछ उपलब्धियां अपने नाम कर लीं. रूट घरेलू मैदान पर में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

दिग्गजों से आगे रूट

रूट के अब इंग्लैंड में 7224 रन हो गए हैं. वह घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग से पीछे हैं. पोंटिंग के ऑस्ट्रेलिया में 7578 रन हैं. रूट को उनकी बराबरी के लिए इंग्लैंड की धरती पर 354 रन बनाने होंगे.इस मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर 7167 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: ईशान किशन की लगी लॉटरी...विराट-शमी और आकाश दीप की टीम के बने कप्तान, देखें फुल स्क्वॉड

घरेलू मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन:

7578 - ऑस्ट्रेलिया में रिकी पोंटिंग
7224 - इंग्लैंड में जो रूट
7216 - भारत में सचिन तेंदुलकर
7167 - श्रीलंका में महेला जयवर्धने
7035 - दक्षिण अफ्रीका में जैक्स कैलिस

भारत के खिलाफ 2000 टेस्ट रन

घरेलू मैदान पर भारत के खिलाफ रूट के 2000 टेस्ट रन भी पूरे हो गए. इससे उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वह घरेलू मैदान पर टेस्ट में एक ही टीम के खिलाफ 2 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने हासिल की थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 2354 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: दो भगोड़ों से 'यूनिवर्स बॉस' का मिलन...आग की तरह फैली क्रिस गेल की ये तस्वीर, ये महान क्रिकेटर भी साथ

एक देश में भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन:

2000 - इंग्लैंड में जो रूट
1893 - ऑस्ट्रेलिया में रिकी पोंटिंग
1547 - वेस्टइंडीज में शिवनारायण चंद्रपॉल
1427 - पाकिस्तान में जहीर अब्बास
1396 - ऑस्ट्रेलिया में स्टीव स्मिथ

About the Author
author img
रोहित राज

9 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. खेलों में ज्यादा रुचि रखते हैं और क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी के कई विश्व कप कवर कर चुके हैं. दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, जनसत्ता और अमर उजाला होते हुए अब जी न्यूज हिंद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;