विराट कोहली जिंदाबाद...टीम इंडिया की जीत के बाद क्यों ट्रोल हुए जावेद अख्तर? दिया मुंहतोड़ जवाब
Advertisement
trendingNow12659144

विराट कोहली जिंदाबाद...टीम इंडिया की जीत के बाद क्यों ट्रोल हुए जावेद अख्तर? दिया मुंहतोड़ जवाब

Virat Kohli Javed Akhtar: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान को हराकर दूसरी जीत हासिल की. दुबई में खेले गए मैच में विराट कोहली हीरो बनकर सामने आए. उन्होंने 111 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली.

विराट कोहली जिंदाबाद...टीम इंडिया की जीत के बाद क्यों ट्रोल हुए जावेद अख्तर? दिया मुंहतोड़ जवाब

Virat Kohli Javed Akhtar: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान को हराकर दूसरी जीत हासिल की. दुबई में खेले गए मैच में विराट कोहली हीरो बनकर सामने आए. उन्होंने 111 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली. इस दौरान सात चौके लगाए. कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां वनडे शतक लगाया. इंटरनेशनल करियर में यह उनकी 82वां सेंचुरी थी. इस शतक का जश्न उनके फैंस ने जोरदार तरीके से जश्न मनाया.

ट्रोल को दिया मुंहतोड़ जवाब

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार जावेद अख्तर ने भी कोहली के शतक का जश्न मनाया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके अपनी खुशी भी जाहिर की. जावेद अख्तर ने टीम इंडिया की जीत के लिए विराट कोहली की प्रशंसा की. हालांकि, कुछ लोगों ने एक्स पर उन्हें ट्रोल भी कर दिया. हालांकि, अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाने वाले जादू अख्तर ने ट्रोल्स को अपने ही अंदाज में जवाब दिया.

ये भी पढ़ें: बुद्धिहीन और नासमझ...भारत से हार के बाद बरस पड़े शोएब अख्तर, पाकिस्तान में रोहित-विराट-गिल जैसा कोई नहीं

जावेद अख्तर ने विराट के लिए क्या कहा?

टीम इंडिया की जीत और विराट के शतक का जश्न मनाते हुए जावेद अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, ''विराट कोहली जिंदाबाद, हमें आप पर बहुत गर्व है.'' इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'जावेद, बाबर के बाप कोहली हैं, जय श्री राम बोलो." गीतकार ने यूजर की इस बेहूदी हरकत पर कोई कसर नहीं छोड़ी और जवाब देते हुए लिखा, 'मैं तो सिर्फ ये कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे. तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है."

 

 

 

जावेद अख्तर को आया गुस्सा

इसके अलावा एक अन्य यूजर ने संगीतकार की पोस्ट पर लिखा, 'आज सूरज कहां से निकला, अंदर से दुख होगा आपको तो.'' यूजर को जवाब देते हुए अख्तर ने लिखा, ''बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे तब मैं आजादी के लिए जेल और काला पानी में था. मेरी रगों में देशभक्तों का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेज के नौकरों का खून है. इस अंतर को भूलो नहीं.''

ये भी पढ़ें: मैदान पर ही हिसाब लगाने लगे थे अक्षर पटेल, पाकिस्तान के खिलाफ सता रहा था इस बात का डर

मैच में क्या हुआ?

मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों पर ढेर हो गई. उसके लिए सऊद शकील ने 62 रन बनाए. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए. भारतीय टीम ने जवाब में तगड़ी बल्लेबाजी की और पाकिस्तानी गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया. टीम इंडिया के लिए सुपरस्टार विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल 46 रन का योगदान दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 20 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 8 रन बनाए और अक्षर पटेल 3 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट लिए.

Trending news

;