सोशल मीडिया पर अचानक करुण नायर की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं. करुण नायर को रोता हुआ देखकर उनके बचपन के दोस्त और टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी केएल राहुल ने उन्हें सहारा दिया है.
Trending Photos
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज करुण नायर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे इस बल्लेबाज का टेस्ट करियर अब मुश्किल में नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर अचानक करुण नायर की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं. करुण नायर को रोता हुआ देखकर उनके बचपन के दोस्त और टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी केएल राहुल ने उन्हें सहारा दिया है. कैमरे ने इस पूरी घटना को कैद कर लिया है.
क्या करुण नायर का खत्म हो गया करियर?
सोशल मीडिया पर करुण नायर के रोने की तस्वीरें जैसी ही वायरल हुईं तो अटकलें लगना शुरू हो गईं कि कहीं ये बल्लेबाज संन्यास के बारे में बातचीत तो नहीं कर रहा है. बता दें कि करूण नायर को 8 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में मौका मिला था, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए. करुण नायर ने एक के बाद एक सुनहरे मौकों को बर्बाद कर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में करूण नायर बुरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान करूण नायर अभी तक 6 पारियों में 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन के स्कोर ही बना पाए हैं.
(@vijayan38151) July 25, 2025
(@KLRNation1) July 24, 2025
(@abhaysingh_13) July 24, 2025
कैमरे के सामने रोते दिखा ये क्रिकेटर
सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हुई हैं, उसमें करुण नायर बेहद भावुक और आंसुओं में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान स्टार क्रिकेटर और करुण नायर के बचपन के दोस्त केएल राहुल उन्हें सांत्वना देते हुए दिखाई दे रहे हैं. करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में हुए पहले टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन उनकी वापसी वैसी नहीं रही जैसी उन्होंने उम्मीद की थी. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में करुण नायर शून्य पर आउट हो गए थे. वहीं, दूसरी पारी में वह 54 गेंदों पर 20 रन बनाकर चलते बने. बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में करुण नायर का बैटिंग ऑर्डर बदलकर उन्हें नंबर-3 पर भेजा गया, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी.
भारतीय टीम मैनेजमेंट का तोड़ा भरोसा
बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में करुण नायर 31 रन पर आउट हो गए थे. वहीं, दूसरी पारी में वह 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें लॉर्ड्स में एक और मौका दिया. फिर भी वह कुछ खास नहीं कर पाए. करुण नायर लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 40 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि दूसरी पारी में वह 14 रन बनाकर चलते बने. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच से करुण नायर को आखिरकार प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. इसके बाद अटकलें शुरू हो गईं कि करुण नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है.