Trending Photos
अगर आप भी हर बार फोन मिलाते समय अमिताभ बच्चन की साइबर फ्रॉड वाली चेतावनी सुनकर परेशान हो चुके थे, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार से यह कॉलर ट्यून हटाई जा रही है. यह मैसेज सरकार की एक जागरूकता मुहिम का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य लोगों को बढ़ते साइबर क्राइम के बारे में सचेत करना था. लेकिन भले ही इरादा नेक था, लोगों की झुंझलाहट समय के साथ बढ़ती चली गई – खासकर जब यह मैसेज इमरजेंसी कॉल्स या जरूरी बातों के बीच आ जाता था और कॉल कनेक्शन में देरी करता था.
इस कॉलर ट्यून को लेकर सोशल मीडिया पर भी मजाक उड़ाया जाने लगा. एक यूजर ने बिग बी की पोस्ट पर कमेंट किया – “तो फोन पे बोलना बंद करो भाई.” इस पर अमिताभ बच्चन ने भी शानदार अंदाज में जवाब दिया – “सरकार को बोलो भाई, उन्होंने जो कहा हमने कर दिया.” यानी सीधे-सीधे कह दिया कि उन्होंने सरकार के कहने पर ही यह रिकॉर्ड किया था.
एक और व्यक्ति ने उनकी उम्र पर तंज कस दिया, तो बच्चन साहब ने भी शालीन लेकिन करारा जवाब दिया – “जो सथा, वो पथा”, जिसका मतलब है कि “उम्र के साथ अनुभव और समझ आती है.'
यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन को कॉलर ट्यून के लिए ट्रोल किया गया हो. कोविड के समय वाली कॉलर ट्यून भी खूब चर्चाओं में रही थी, यहां तक कि उसके खिलाफ PIL (जनहित याचिका) भी दायर की गई थी कि उसे हटाया जाए.
अब जबकि यह साइबर क्राइम कॉलर ट्यून आधिकारिक रूप से बंद की जा रही है, लोग राहत की सांस ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मजाक में लिखा – “अब फोन कॉल्स में शांति मिली”, “अब तो बातें बिना रुकावट होंगी.”
हालांकि यह कहना जरूरी है कि ऐसे मैसेज समाज के लिए जरूरी होते हैं, लेकिन इनका सही वक्त, जगह और तरीका होना चाहिए. जरूरी सूचनाओं को बार-बार जबरदस्ती सुनवाने से लोगों में उल्टा गुस्सा और अनदेखी की भावना पैदा हो सकती है.