Champions Trophy: Free में देखें India Vs Pakistan मुकाबला, Jio ने मैच से पहले किया बड़ा खेल
Advertisement
trendingNow12657286

Champions Trophy: Free में देखें India Vs Pakistan मुकाबला, Jio ने मैच से पहले किया बड़ा खेल

jio ने अपने यूजर्स के लिए 90 दिन की वैलेडिटी के साथ बेहद सस्ता प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के साथ आपको jiohotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. जिससे आप Ind VS Pak मैच देख सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture

Jio cheap Data Only Plan: चैंपियंस ट्रॉफी में आज इंडिया और पाकिस्तान का मैच है. ये मैच jiohotstar पर लाइव देखा जा सकता है. jio अपने यूजर्स के लिए एक शानदार डेटा प्लान भी लॉन्च किया है. जियो का ये प्लान बेहद किफायती है. 

जियो ने अपने यूजर्स के लिए डेटा ओनली पैक लॉन्च किया है. इस रिचार्ज को करने के बाद आप सिर्फ डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे.  इस प्लान का रिचार्ज वो लोग कर सकते हैं जो ज्यादा वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. 

इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि jiohotstar का सब्सक्रिप्शन इस प्लान के साथ कंपनी बिल्कुल फ्री ऑफर कर रही है. यानी आपको सिर्फ इस रिचार्ज प्लान के पैसे देने होंगे अलगे से jiohotstar का सब्सक्रिप्शन आपको नहीं लेना पड़ेगा.

क्या है जियो के डेटा ओनली प्लान की कीमत 

195 रुपये का नया डेटा प्लान जियो ने हाल में यूजर्स के लिए पेश किया है. हालांकि सिर्फ डेटा प्लान होने की वजह से इस रिचार्ज प्लान में आपको कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी लेकिन इस प्लान के साथ कंपनी 15GB डेटा ऑफर कर रही है. 90 दिन कि वैलेडिटी के साथ जियो ने इस प्लान को पेश किया है. साथ ही 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन भी आपको इस प्लान के साथ कंपनी दे रही है.

हालांकि इस प्लान में कॉलिंग के अलावा जियो ने ग्राहकों के लिए sms की सुविधा भी नहीं दी है. जो यूजर्स इंटरनेट सर्फिंग ज्यादा करते हैं उनके लिए ये रिचार्ज प्लान बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. आप सीधे जियो मोबाइल App के जरिए 195 रुपये देकर प्लान का रिचार्ज करवा सकते हैं. साथ ही आज होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के इंडिया VS पाकिस्तान के मैच का मजा उठा सकते हैं. 

ये भी पढ़िए 

Youtube पर पसंद के Video सॉन्ग को बार-बार कर सकते हैं प्ले; यहां छिपा है ये फीचर

इंडिया VS पाकिस्तान मैच देखिए बिल्कुल Free; ये है Jio, एयरटेल और Vi का 'डबल मजा' ऑफर

 

Trending news

;