Trending Photos
AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आज हर जगह अपनी पकड़ बना चुका है – चाहे वह चैटबॉट हो, ऑटोमेशन हो या फिर सोशल मीडिया के एल्गोरिदम. लेकिन अब इसी AI को लेकर एक ऐसी चेतावनी आई है जिसने दुनियाभर के एक्सपर्ट्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यह चेतावनी दी है खुद AI के जन्मदाता माने जाने वाले डॉ. जियोफ्री हिंटन ने, जिन्हें ‘गॉडफादर ऑफ AI’ कहा जाता है.
AI बना सकता है अपनी भाषा!
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंटन का कहना है कि उन्हें डर है कि आने वाले समय में AI अपने लिए एक ऐसी नई भाषा बना सकता है जिसे इंसान न तो समझ पाएंगे और न ही नियंत्रित कर पाएंगे. उन्होंने कहा, 'अगर AI आपस में बातचीत करने के लिए खुद की भाषा बना ले, तो डर बढ़ जाता है.' हिंटन के मुताबिक, जैसे-जैसे AI सिस्टम्स अधिक ताकतवर और आपस में जुड़े हुए होते जाएंगे, वैसे-वैसे उनके व्यवहार को समझना हमारे लिए मुश्किल होता जाएगा.
क्या AI इंसानों से हो जाएगा ज्यादा स्मार्ट?
हिंटन ने कहा कि कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि AI एक दिन इंसानों से भी ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा. उस समय यह समझ पाना असंभव होगा कि AI क्या सोच रहा है, क्या कर रहा है या क्या प्लान बना रहा है. “मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर AI खुद की सोचने वाली भाषा बना ले और हम कुछ न समझ पाएं,” उन्होंने पॉडकास्ट में कहा.
नौकरियों पर भी मंडरा रहा खतरा
हिंटन पहले भी चेतावनी दे चुके हैं कि AI के आने से गलत सूचनाएं फैल सकती हैं और लोगों की नौकरियां जा सकती हैं. उन्होंने गूगल साल 2023 में छोड़ दिया था ताकि वे खुलकर AI के खतरों पर बात कर सकें. उनका कहना है कि “AI से बेरोजगारी एक तात्कालिक खतरा है. अगर लाखों लोग अपनी नौकरियां खो देंगे, तो वे केवल यूनिवर्सल बेसिक इनकम से खुश नहीं रह पाएंगे.” उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जो लोग कहते हैं कि AI नई नौकरियां पैदा करेगा, वे गलत हो सकते हैं.
'हर काम AI कर लेगा, तो इंसान करेगा क्या?”
हिंटन ने कहा, 'अगर AI सारे बोरिंग और दिमागी काम करने लगेगा, तो नई नौकरियां कैसे बनेंगी? आप को बहुत ही स्किल्ड होना पड़ेगा ऐसी नौकरी के लिए जो AI नहीं कर सकता.'
FAQs
Q. जियोफ्री हिंटन कौन हैं?
A. उन्हें ‘गॉडफादर ऑफ AI’ कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने डीप लर्निंग और न्यूरल नेटवर्क पर अहम काम किया है.
Q. AI की अपनी भाषा होने से क्या दिक्कत होगी?
A. इंसान समझ नहीं पाएंगे कि AI आपस में क्या बात कर रहा है, जिससे उस पर कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा.
Q. क्या AI इंसानों की नौकरियां ले लेगा?
A. हां, हिंटन के अनुसार यह एक तात्कालिक खतरा है और इसका असर दिखने लगा है.