Realme 15: भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार Realme 15 और 15 Pro, कैमरे में लगेगा AI का तड़का
Advertisement
trendingNow12826387

Realme 15: भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार Realme 15 और 15 Pro, कैमरे में लगेगा AI का तड़का

RealMe 15: रियलमी 15 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है. हालांकि, इससे पहले ही कंपनी ने एक पोस्टर जारी कर दिया है, जिसे लेकर अब काफी चर्चा शुरू हो गई है.

Realme 15: भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार Realme 15 और 15 Pro, कैमरे में लगेगा AI का तड़का

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड रियलमी जल्द ही भारत में अपने रियलमी 15 सीरीज को लॉन्च करने की योजना बना रहा है, लेकिन इससे पहले कंपनी लगातार अपने यूजर्स के बीच एक्साइटमेंट को बढ़ा रही है. अब इसी उत्सुकता को दोगुना करते हुए लॉन्चिंग से ठीक पहले कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है, जो ऑनलाइन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अब यह यूनिक पोस्टर सोशल मीडिया चर्चा का विषय बन गया है.

ब्लैक शैडो पर शुरू हुई चर्चा
इसमें देखा जा सकता है कि ब्लैक शैडो स्पॉटलाइट की रोशनी के नीचे खड़ी है. इसके साथ टैगलाइन लिखा है, 'लिव फॉर रियल' और लाइन: 'आई लिव फॉर रियल. कैमरा जस्ट फॉलो देखा जा सकता है. पहचान अभी भी छिपी होने के कारण, सेंट्रल फीगर ने सोशल मीडिया पर लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. फैंस और क्रिएटर्स ने अनुमान लगाते हुए कुछ तारों को जोड़ने की कोशिश की है. वहीं, इस शौडो की आउटलाइन से कई तरह के अनुमान लगाए जाने लगे हैं.

टीजर को लेकर कोई जानकारी नहीं आई सामने

वैसे टीजर को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता. बता दें कि रियलमी 15 सीरीज को ब्रांड के अब तक के सबसे उन्नत AI फोन के रूप में पोजीशन किया जाने लगा है. इस स्मार्टफोन सीरीज में स्मार्ट कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद की जा रही है, जो डायनेमिक, कम रोशनी में भी शानदार फोटो और तेजी से चलते सीन को कैप्चर करने के लिए परफेक्ट माना जा रहा है. अपनी इन खूबियों के चलते यह फोन पार्टियों, कॉन्सर्ट, स्ट्रीट कंटेंट और रोजमर्रा के सोशल मोमेंट्स के लिए आदर्श बन जाता है.

पोर्टफोलियो को सरल बना रहा रियलमी
प्रोडक्ट के तौर पर देखा जाए तो रियलमी अपने पोर्टफोलियो को सरल बना रहा है. पहली बार जो सुविधाएं पहले प्लस टियर तक सीमित थीं, जिसमें बेहतर इमेजिंग, फ्लैगशिप-ग्रेड प्रोसेसर और इमर्सिव डिस्प्ले शामिल हैं, अब प्रो लाइन के तहत पेश की जाएंगी. यह कदम मिड-प्रीमियम सेक्शन को सुव्यवस्थित करने और कम कीमत पर एक फ्लैगशिप जैसा अनुभव देने के लिए है. जैसे ही अभियान के लीड फीगर की पहचान एक राज बनी हुई है, कई लोग अब सोच रहे हैं कि रियलमी की ओर से सिर्फ एक फोन से अधिक को लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की हुई है, लेकिन एक संभावित सेलिब्रिटी के जुड़ने की कई अटकलों को हवा भी मिल रही है. बता दें कि रियलमी 15 सीरीज के रियलमी 15 प्रो 5जी और रियलमी 15 5जी वेरिएंट शामिल हैं. अब इसके भारत में जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

(इनपुट IANS)

Trending news

;