दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड देने वाले देशों के नाम की जो लिस्ट सामने आई है वो सभी को हैरान कर रही है. इसमें अमेरिका और जापान जैसे देशों को धूल चटाकर जो देश आगे निकला है, उस पर आपको यकीन ही नहीं होगा. वहीं, चलिए जानते हैं भारत को कौन सा पायदान मिला है.
Trending Photos
हम डिजिटल के उस दौर में जी रहे हैं हर चीज नई-नई टेक्नोलॉजी पर निर्भर होती जा रही है. आज लगभग हर शख्स के हाथ में स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट डिवाइस मिल जाएगा. वहीं, 2025 की शुरुआत तक दुनियाभर में करीब 5.56 अरब लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन आंकड़ों का खुलासा हाल ही में डेटा रिपोर्टल की ओर से किया गया है. इंटरनेट आज की इस मॉर्डन जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. दूसरी ओर 5G के वैश्विक विस्तार के बाद लोग अब अपने स्मार्ट मोबाइल डिवाइस पर ज्यादा निर्भर हो गए हैं, वहीं, इसके बाद मोबाइल इंटरनेट की स्पीड में जबरदस्त उछाल भी देखने को मिला है.
UAE बना नंबर वन
इंटरनेट स्पीड को मापने वाली कंपनी Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलुलर डाउनलोड स्पीड में 80% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है. इस बढ़त में सबसे आगे है संयुक्त अरब अमीरात (UAE), जो दुनिया का सबसे तेज मोबाइल इंटरनेट देने वाला देश बन गया है. Speedtest Global Index के अनुसार, जून 2025 तक UAE में मोबाइल यूजर्स को औसतन 546.14 Mbps की डाउनलोड स्पीड मिली.
अमेरिका को मिली ये जगह
दुनिया में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड लगातार बढ़ती जा रही है. इसमें गल्फ देशों ने सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है. पांच गल्फ देश अब दुनिया के टॉप 10 में शामिल हैं, जिनकी मोबाइल इंटरनेट स्पीड दुनिया के औसत से कहीं ज्यादा दर्ज की गई है. इससे लिस्ट से यह तो साफ हो गया है कि एशिया और मिडिल ईस्ट के देश मोबाइल इंटरनेट के मामले में बाकी सभी देशों को पछाड़ते हुए सबसे आगे निकल गए हैं. वहीं, अमेरिका इस लिस्ट में 14वें स्थान पर है, जहां मोबाइल यूजर्स को औसतन 165.57 Mbps की स्पीड मिल रही है.
डॉक्टर्स की जगह ले सकता है AI, लेकिन नर्स को रिप्लेस करना नामुमकिन; ऐसा क्यों?
यहां देखें टॉप 10 देश, जो दे रहे हैं सबसे तेज इंटरनेट स्पीड-
1. संयुक्त अरब अमीरात (UAE)- 546.14 Mbps
2. कतर- 517.44
3. कुवैत- 378.45
4. बहरीन- 236.77
5. ब्राजील- 228.89
6. बुल्गारिया- 224.46
7. साउथ कोरिया- 218.06
8. चीन-201.67
9. सऊदी अरब- 198.39
10. डेनमार्क- 196.27
YouTube का ये फीचर नहीं कर रहा Android यूजर्स के लिए काम, गड़बड़ी कंपनी बोली...
भारत की जगह
भारत ने इस लिस्ट में 26वें स्थान पर जगह बनाई है, जहां मोबाइल इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड 133.51 Mbps है. यह पहले की तुलना में तीन गुना बढ़त के साथ है, जो देश में 5G नेटवर्क के विस्तार और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के मजबूत होने की ओर एक बड़ा कदम है.