हरियाली तीज इस बार 27 जुलाई को पड़ रही है. इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं. ऐसे में अगर आप इस दिन पत्नी को खास तोहफा देना चाहते हैं तो इसके लिए घुमाने का प्लान सबसे बेस्ट रहेगा. दरअसल आप किसी बेहतरीन और आकर्षक जगह पर बीवी को घुमाकर उसे खास गिफ्ट दे सकते हैं.
Trending Photos
देशभर में घूमने के लिए लोगों को किसी खास अवसर की जरूरत नहीं होती है. हालांकि कुछ ऐसे अवसर भी होते हैं, जो घूमने के लिए अच्छे मौके के रूप में सामने आते हैं. दरअसल 27 जुलाई को इस बार हरियाली तीज मनाई जाएगी. जहां इस दिन आप अपनी पत्नी को किसी बेहतरीन जगह पर घुमा सकते हैं. वहीं सबसे बड़ी बात है कि इस दिन संडे है. ऐसे में आपको छुट्टी भी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जहां ये आपकी पत्नी के लिए बेस्ट गिफ्ट साबित हो सकता है.
हिल स्टेशन
अगर आपके शहर के आस-पास में कोई खूबसूरत हिल स्टेशन है, तो यहां घूमना एकदम बेस्ट हो सकता है. दरअसल हरियाली तीज के समय हिल स्टेशनों की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है. यह मौसम काफी सुहावना भी होता है. यहां आप बीवी के साथ में क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. दरअसल हिल स्टेशनों की नेचुरल ब्यूटी काफी शानदार हो सकती है.
नेशनल पार्क या वाइल्डलाइफ सेंचुरी
पत्नी के साथ घूमने के लिए नेशनल पार्क या वाइल्डलाइफ सेंचुरी भी अच्छा विकल्प हो सकता है. आप हरियाली तीज के दिन पत्नी के साथ अपने शहर या आस-पास बसे किसी नेशनल पार्क या वाइल्डलाइफ सेंचुरी घूमने के लिए प्लान कर सकते हैं.
झील या नदी के किनारे
अगर आप हरियाली तीज पर पत्नी का मूड अच्छा करना चाहते हैं तो इसके लिए किसी झील या नदी के किनारे घूमने भी जा सकते हैं. यहां शाम को पैदल घूमना आपको लिए काफी रोमांटिक हो सकता है. यहां नाव की सवारी करना भी इस दिन को यादगार बना सकता है.
बोटैनिकल गार्डन
अगर आपके शहर में या आस-पास कोई बोटैनिकल गार्डन है तो आप यहां भी घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं. रंग-बिरंगे फूलों और पौधों के बीच घूमना आपकी शॉर्ट ट्रिप को यादगार बना सकता है. यहां आप कई खूबसूरत पक्षियों का भी दीदार कर सकते हैं.