एक महीने की सैलरी से भी कम है इन देशों में घूमने का खर्चा! थाईलैंड और दुबई भी हैं लिस्ट में शामिल
Advertisement
trendingNow12830632

एक महीने की सैलरी से भी कम है इन देशों में घूमने का खर्चा! थाईलैंड और दुबई भी हैं लिस्ट में शामिल

भारत में घूमने के लिए कई बेहतरीन और आकर्षक जगहें हैं. हालांकि कई टूरिस्ट्स विदेश घूमने की चाह रखते हैं, लेकिन ज्यादा खर्चे के चलते उन्हें अपना प्लान कैंसिल करना पड़ता है. हालांकि आप सस्ते में भी कई देश घूम सकते हैं.

एक महीने की सैलरी से भी कम है इन देशों में घूमने का खर्चा! थाईलैंड और दुबई भी हैं लिस्ट में शामिल

भारत को घूमने के लिहाज से बेहतरीन देश माना जाता है. यहां आपको सस्ते में कई जगहें घूमने को मिल जाएगा. हालांकि अक्सर लोग विदेश घूमने का प्लान भी बनाते हैं, लेकिन ज्यादा खर्चे की वजह से वे अपना प्लान कैंसिल कर देते हैं. हालांकि आपको बता दें कि विदेश घूमने के लिए बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि करीब 30 हजार रूपये में ही आप दुबई और थाईलैंड जैसे देश घूम सकते हैं.

थाइलैंड 
भारतीयों के पसंदीदा देशों में से एक थाइलैंड है. यहां घूमने के लिए कई खूबसूरत बीच, आईलैंड, नाइट मार्केट्स और फ्लोटिंग मार्केट मिल जाएंगे. टूरिस्ट्स के लिए यहां पर वॉटर स्पोर्ट्स जैसी कई एक्टिविटीज मिल जाएंगी. वहीं थाईलैंड थाई मसाज  भी यहां काफी फेमस है. इस देश में कई बौद्ध और हिंदू मंदिर भी हैं. करीब 25 से 30 हजार में आप यहां के फेमस शहर बैंकॉक और पटाया घूम सकते हैं.

दुबई
घूमने के लिहाज से दुबई भी किसी जन्नत से कम नहीं है. बता दें कि यहां आप डेजर्ट सफारी, मैजिक गार्डन, समुद्र, मॉल समेत कई हाईटेक म्यूजियम भी घूम सकते हैं. वहीं आप अगर यहां सस्ते में पहुंचना चाहते हैं तो दिल्ली से सीधे दुबई की फ्लाइट लेने की जगह अबू धाबी की फ्लाइट ले लें और इसके बाद वहां से बस पकड़कर 2 घंटे में पहुंच जाएंगे. यहां आप बेहतरीन प्लान बनाकर करीब 30 हजार में 5 दिन घूम सकते हैं. 

नेपाल 
भारतीयों के लिए नेपाल तो घूमने के लिए काफी सस्ता है. अगर आप चाहें तो यहां बस से भी पहुंच सकते हैं. यहां आप 20 हजार रुपये से भी कम खर्च में भी करीब 5 दिन आराम से घूम सकते हैं. साथ ही यहां से आपको हिमालय पर्वत के बेहद शानदार नजारे देखने को मिलेंगे. यहां खाना और रहना भी काफी सस्ता है. 

श्रीलंका
भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका भी घूमने के लिए बजट फ्रेंडली है. यहां आपको खूबसूरत बीच, मंदिर, टी-गार्डन, जंगल और पहाड़ अट्रैक्ट करेंगे. यहां की फ्लाइट चेन्नई से कोलंबो तक की करीब 10 हजार रूपये में पड़ जाएगी. वहीं आप यहां घूमने के लिए अलग से करीब 25 हजार रूपये जरूर रख लें. इसमें आप आराम से 5 दिन की ट्रिप कर सकते हैं. 

कंबोडिया 
भारतीय टूरिस्ट्स कंबोडिया भी घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां आप करीब 25 से 30 हजार रूपये में घूम सकते हैं. यहां का कल्चर आपको अट्रैक्ट करेगा. यहां कई हिंदू मंदिर भी बसे हुए हैं. 

Trending news

;