Travel Tips: ट्रिप पर निकलने से पहले नोट कर लें काम की ये 10 बातें, शानदार रहेगा आपका सफर
Advertisement
trendingNow12856495

Travel Tips: ट्रिप पर निकलने से पहले नोट कर लें काम की ये 10 बातें, शानदार रहेगा आपका सफर

जो लोग बिना प्लान के ट्रिप पर निकल पड़ते हैं उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खासतौर से जब आप लंबी यात्राओं के लिए निकले हो. ऐसे में हर घुमक्कड़ के लिए ट्रैवल टिप्स जरूरी हैं.

 

Travel Tips: ट्रिप पर निकलने से पहले नोट कर लें काम की ये 10 बातें, शानदार रहेगा आपका सफर

आप कहीं भी घूमने जाते हैं तो कितनी प्लानिंग करते हैं ताकि आपका सफर आसान रहे. प्लान सही होगा तो आप सस्ते और कम बजट में ट्रिप के मजे ले सकते हैं. और कौन नहीं चाहता कि ट्रैवल में उसे मजे भी आए और सेविंग्स भी हो. जो लोग बिना प्लान के ट्रिप पर निकल पड़ते हैं उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खासतौर से जब आप लंबी यात्राओं के लिए निकले हो. ऐसे में हर घुमक्कड़ के लिए ट्रैवल टिप्स जरूरी हैं.

ट्रिप पर निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान-

- सबसे पहले अपने साथ ले जाने वाली चीजों की लिस्ट बना लें और उस लिस्ट के हिसाब से ही पैकिंग करें.

 पैकिंग करते वक्त चीजों को सही से रखें, कपड़ों को रोल करके रखें ताकि बैग में जगह बन पाए.

 ट्रिप पर निकलने से पहले अपने डॉक्यूमेंट्स साथ रखें. इनकी जरूरत आपको पड़ सकती है.

 डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पहचान पत्र- आधार कार्ड आदि चीजें साथ रखें.

 ट्रिप पर ओवरपैकिंग न करें, जितना कम सामान होगा आपकी यात्रा उतनी ही आरामदायक रहेगी. साथ ही, जरूरी दवाइयां और फर्स्ट एड किट जरूर रखें.

 अगर आप फ्लाइट या ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो पहले से बुकिंग करा लें इससे आपके पैसे बचेंगे.

 जहां आपको स्टे करना है उस डेस्टिनेशन पर होटल की बुकिंग पहले से करा लें ताकि वहां जाकर कोई दिक्कत न हो.

 जिस जगह की आप ट्रिप प्लान कर रहे हैं वहां की पूरी जानकारी लें. ताकि वहां आप इंतमिनान से घूम सकें.

 जिस होटल में स्टे है वहां आपको खाना मिलेगा या नहीं इसकी जानकारी ले लें. इसके अलावा, लोकल फूड जरूर ट्राई करें.

 अपने साथ कैश जरूरी कैरी करें ताकि फोन बंद होने पर या ऑनलाइन पेमेंट न हो पाने की स्थिति में कैश में पेमेंट कर सकें.

Trending news

;