Spiti best activities: भारत में घूमने के लिए अगर इस बार आप स्पीति को ट्रिप का हिस्सा बना रहे हैं तो आपके लिए कुछ एक्टिविटीज इतनी शानदार हो सकती हैं कि आपका एक बार को तो यहां से वापस घर लौटने का मन ही नहीं करेगा. दरअसल यह जगह प्रदेश की सबसे सीक्रेट जगहों में से एक है.
Trending Photos
Spiti Trip Plan: अगर आप हिमाचल प्रदेश की स्पीति जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां आप कुछ फेमस एक्टिविटीज को इंजॉय करना ना भूलें. दरअसल घूमने के लिहाज से वैसे तो पूरा हिमाचल प्रदेश ही जबरदस्त है. हालांकि स्पीति को यहां की सबसे खूबसूरत और सीक्रेट जगहों में से एक माना जाता है. यहां की खूबसूरत वादियां और अद्भुत नजारे आपकी ट्रिप को खास बना सकते हैं. दरअसल यहां सिर्फ आप प्राकतिक खूबसूरती नहीं बल्कि ट्रेकिंग और हाइकिंग सहित कई एक्टिविटीज इंजॉय करना ना भूलें. यहां के हर एक नजारा मंत्रमुग्ध करने वाला हो सकता है.
ट्रेकिंग और हाइकिंग
स्पीति घाटी घूमने जाएं तो ट्रेकिंग और हाइकिंग जैसी एक्टिविटीज करना बिल्कुल भी ना भूलें. दरअसल यहां आप चंद्रताल झील तक ट्रेकिंग कर सकते हैं, जो अपनी अर्धचंद्राकार आकृति के लिए जानी जाती है. इसके साथ ही आप धंकर झील तक की छोटी हाइकिंग भी कर सकते हैं. यहां से आपको घाटी का शानदार नजारा देखने को मिलेगा. अनुभवी ट्रेकरपिंड-भभ और कनामों पीक जैसे लंबे ट्रेक पर भी ट्रेकिंग कर सकते हैं.
मठों का भ्रमण
स्पीति में घूमने के दौरान आप मठों पर भी घूम सकते हैं. बता दें कि यह घाटी बौद्ध धर्म से भी जुड़ी है. ऐसे में आपको यहां कई अद्भुत शांति और आध्यात्मिकता वाली जगहों पर घूम सकते हैं. इसके लिए आप की मठ, धंकर मठ और ताबो मठ को ट्रिप प्लान में शामिल कर सकते हैं,
एडवेंचर एक्टिविटीज
स्पीति घूमने के दौरान आप कई एडवेंचर एक्टिविटीज को भी काफी इंजॉय कर सकते हैं. यहां आप स्पीति नदी के ठंडे पानी में रिवर राफ्टिंग कर सकते हैं. यहां के बर्फीले पहाड़ और नदियां इस एक्टिविटी को और भी रोमांचक बना देंगे. वहीं यहां घूमने के दौरान आप बाइक ट्रिप और याक सफारी भी कर सकते हैं.
सांस्कृति का अनुभव
स्पीति में बेहतरीन एक्टिविटीज इंजॉय करने के बाद आप स्थानीय संस्कृति को करीब से जान सकते हैं. यहां रूकने के लिए अगर आप होम स्टे का ऑप्शन चुनेंगे तो आपको करीब से यहां की संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा. साथ ही आप स्थानीय भोजन का भी मजा ले सकते हैं.