yemen Boat Accident: यमन में बीते दिनों अफ्रीकी प्रवासियों को ले जा रही एक नाव के पलटने से 68 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों के खोज-बचाव के लिए अभियान चला रही है.
Trending Photos
Boat Sink Near Yemen Coast: यमन के तट पर शनिवार 1 अगस्त 2025 को एक बड़ा हादसा हुआ था. यहां अफ्रीकी प्रवासियों को ले जा रही एक बोट अचानक डूब गई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. अब इस नाव में पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है. बाकी 74 लोग लापता बताए जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि खराब के बावजूद खोज-बचाव अभियान जारी है.
चलाया जा रहा बचाव अभियान
अबयान प्रांत के स्वास्थ्य कार्यालय के निदेशक अब्दुल कादर बजमिल के अनुसार बचाव दल ने दक्षिणी अबयान प्रांत के तटीय क्षेत्र से दिन भर में 68 शव बरामद किए हैं, जबकि 12 जीवित बचे लोगों को सुबह पानी से निकाला गया. समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार बचे हुए लोगों को तुरंत इमरजेंसी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए शक्र जनरल अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सा कर्मचारियों ने बताया है कि लंबे समय तक समुद्री जल में रहने और थकावट के कारण कुछ रेस्क्यू किए गए लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह त्रासदी शनिवार रात को हुई जब 154 इथियोपियाई प्रवासियों को ले जा रही एक नाव स्थानीय समयानुसार रात लगभग 11 बजे अबयान प्रांत के तटवर्ती जलक्षेत्र में खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण पलट गई.
ये भी पढ़ें- जब आग सी गर्म और रेत सी सूखी थी धरती तो कैसे बने यहां समंदर, कब आया पृथ्वी में पानी?
इथियोपियाई नागरिक हैं पीड़ित
अबयान सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी पीड़ित और बचे हुए लोग इथियोपियाई नागरिक हैं, जो यमन पहुंचने और फिर बेहतर आर्थिक अवसरों की तलाश में खाड़ी देशों की यात्रा करने वाले अफ्रीकी प्रवासियों के निरंतर आगमन का हिस्सा हैं. अलग-अलग तटीय क्षेत्रों में कई शव मिले हैं, जिसके कारण अधिकारियों ने अपने खोज अभियान का विस्तार किया है और अतिरिक्त बचाव दल तैनात किए हैं. स्वास्थ्य अधिकारी स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क के साथ काम कर रहे हैं ताकि प्रांतीय राजधानी जिंजीबार के पास डिजाइनेटेड एरिया में बरामद पीड़ितों के लिए उचित अंतिम संस्कार की व्यवस्था की जा सके.
मानवीय संकट से जूझ रहा यमन
यह घटना अफ्रीकी प्रवासियों के सामने मौजूद खतरों को उजागर करती है, जो यमन के लंबे संघर्ष और गंभीर मानवीय संकट के बावजूद खतरनाक समुद्री यात्राओं का जोखिम उठाते रहते हैं. बता दें कि अफ्रीकी प्रवासियों का यमन में आना लगातार जारी है. यमन पहले से ही दस साल से चल रहे संघर्ष और संयुक्त राष्ट्र द्वारा बताए गए दुनिया के सबसे खराब मानवीय संकटों में से एक से जूझ रहा है. ऐसे में यहां पहुंचने के बाद इन प्रवासियों को बेहद मुश्किल हालात का सामना करना पड़ता है. संयुक्त राष्ट्र ने इसे दुनिया के सबसे बुरे मानवीय संकटों में से एक बताया है.
( इनपुट-IANS)
F&Q
यमन के तट पर नाव पलटने से कितने लोगों की मौत हुई है?
यमन के तट पर नाव पलटने से अब तक 68 लोगों की मौत हुई है और 74 लोग लापता है.
नाव में कितने प्रवासी सवार थे?
नाव में 154 इथियोपियाई प्रवासी सवार थे जो यमन पहुंचकर खाड़ी देशों की यात्रा करने वाले थे.
हादसे का कारण क्या था?
हादसा खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण हुआ.
यमन में प्रवासियों की स्थिति कैसी है?
यमन में अफ्रीकी प्रवासियों को यहां पहुंचने के बाद बेहद मुश्किल हालात का सामना करना पड़ता है, क्योंकि यमन सबसे खराब मानवीय संकटों में से एक से जूझ रहा है.