Brazil Lula Dials PM Modi: ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने पीएम मोदी को फोन कर टैरिफ और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. BRICS सम्मेलन से पहले साझा रणनीति की तैयारी. इससे पहले उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी से भी बात की थी.
Trending Photos
Amid Trump Tariff Tirade: अमेरिका द्वारा बढ़ाए गए टैरिफ को लेकर दुनियाभर में हलचल मच गई. BRICS देशों के बीच इसे लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. इसी बीच ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया. ये वही लूला हैं जिन्होंने कुछ समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करने से इनकार कर दिया था. लेकिन अब भारत को फोन कर उन्होंने जो चर्चा की है, वह आने वाले BRICS सम्मेलन से पहले बेहद अहम मानी जा रही है.
मोदी-लूला की बातचीत में क्या-क्या हुआ?
बातचीत के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और ब्राज़ील के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत किया जाएगा. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने ब्राज़ील दौरे की याद भी ताजा की, जब दोनों देशों ने व्यापार, तकनीक, ऊर्जा, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए एक साझा ढांचा तैयार किया था.
टैरिफ पर BRICS में साझा मोर्चे की तैयारी
इस फोन कॉल को अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ के संदर्भ में भी देखा जा रहा है. BRICS शिखर सम्मेलन से पहले लूला डा सिल्वा इस मुद्दे को गंभीरता से उठा रहे हैं और चाहते हैं कि सदस्य देश एक संयुक्त रणनीति बनाएं. मोदी और लूला की बातचीत इसी तैयारी का हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें दोनों नेताओं ने आने वाले सम्मेलन में समन्वय और सहयोग पर सहमति जताई.
इससे पहले चीन से भी की थी बातचीत
ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने प्रधानमंत्री मोदी से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी बात की थी. उनका उद्देश्य है कि अमेरिका की टैरिफ नीति के खिलाफ BRICS देश मिलकर कोई प्रतिक्रिया दें. इससे यह संकेत मिलता है कि BRICS मंच पर अमेरिका के खिलाफ कड़ा और सामूहिक रुख अपनाने की तैयारी हो रही है, जिसमें भारत एक अहम भूमिका निभा सकता है.