ओ तेरी! अब Gen Z बनाएंगे युद्ध के हथियार? इस कंपनी ने शुरू कर दी भर्ती
Advertisement
trendingNow12851430

ओ तेरी! अब Gen Z बनाएंगे युद्ध के हथियार? इस कंपनी ने शुरू कर दी भर्ती

Kids building war machines: सुपरपावर अमेरिका यूं ही रूस को अपने लिए खतरा नहीं मानता. पुतिन और ट्रंप के सियासत में आने के दशकों पहले से ही रूस का इतना दबदबा था कि अमेरिका उसे कभी दबा नहीं पाया. अब Gen Z को ही ले लीजिए रूस की फर्म ने जो कर दिया वैसा दूसरे देशों ने कभी सोंचा भी न होगा.

ओ तेरी! अब Gen Z बनाएंगे युद्ध के हथियार? इस कंपनी ने शुरू कर दी भर्ती

Kids building war machines in Russia: रूस-यूक्रेन युद्ध के वार जोन के किसी कोने से चौकाने वाली खबरें आ रही हैं. ताजा खबर के मुताबिक रूसी अधिकारी कथित तौर पर यूक्रेन में देश के युद्ध प्रयासों के लिए ड्रोन के डिज़ाइन और परीक्षण में बच्चों को शामिल कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक हथियारों के इस तरह डेवलप करने की शुरुआत देशभर में वीडियो गेम कंपटीशन के साथ शुरू हुई, जिसके जरिए अब सबसे बेहतरीन कंटेस्टिएंट्स को डिफेंस प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों में अच्छे पैकेज पर काम के लिए रखा जा रहा है.

 द इनसाइडर का खुलासा

निर्वासित रूसी  न्यूज़ आउटलेट द इनसाइडर ने इन निष्कर्षों का खुलासा किया, जिसमें रूसी सरकार की यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में देश के युवाओं को घसीटने में कथित संलिप्तता को लेकर विस्तार से प्रकाश डाला गया है. एक किशोर ने बताया, देश के कई बच्चे विभिन्न ड्रोन प्रणालियों के घटकों की मॉडलिंग में सक्रिय रूप से शामिल हैं.

द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, उस किशोर ने कहा, 'मैं कम से कम ऐसे कई लोगों को जानता हूं जो प्रमुख उद्यमों के लिए UAV यानी मानव रहित हवाई वाहन (Unmanned Aerial Vehicle) के पार्ट्स की डिजाइनिंग पर काम कर रहे थे.

व्लादिमीर पुतिन ने रूस को ड्रोन उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया है, जो यूक्रेन के खिलाफ रूस की लड़ाई का एक अहम हिस्सा बन गया है। नई तकनीकों की खोज और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग सिस्टम से बचने के साथ, दोनों तरफ से ड्रोन युद्ध लगातार बदल रहे हैं, ऐसे में रूस युवाओं की मदद से सबसे चतुर तकनीकी प्रतिभाओं की तलाश कर रहा है।

FAQ

सवाल - यह पहल कब शुरू हुई?
जवाब-
2022 में शुरू की गई इस पहल की शुरुआत बर्लोगा नामक एक वीडियो गेम से हुई, जिसमें बुद्धिमान भालुओं को मधुमक्खियों से खुद का बचाव करना होता है, कभी-कभी ड्रोन का इस्तेमाल भी करना पड़ता है, जैसा कि जांच से पता चला है. ये गेम, जिसे लाखों युवा रूसी खेलते हैं, इसमें सफल होने वालों को हाई स्कूल के अंत में होने वाली परीक्षाओं में अतिरिक्त अंक मिल सकते हैं.

सवाल- हालिया रूस-यूक्रेन युद्ध कब शुरू हुआ?
जवाब- 
24 फरवरी, 2022 को

सवाल- अमेरिका को हमेशा टक्कर देने वाला देश कौन है? 
जवाब-
रूस

Trending news

;