हमास के आगे फीके पड़े ट्रंप के तेवर, नहीं हो पाएगा गाजा में संघर्ष का अंत! इजरायल के लिए रखी बड़ी शर्त
Advertisement
trendingNow12865400

हमास के आगे फीके पड़े ट्रंप के तेवर, नहीं हो पाएगा गाजा में संघर्ष का अंत! इजरायल के लिए रखी बड़ी शर्त

Israel-Hamas Conflict: इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से जंग जारी है. युद्धविराम की तमाम कोशिशों के बावजूद दोनों के बीच सीजफायर की स्थिति नहीं बन रही है. 

 

हमास के आगे फीके पड़े ट्रंप के तेवर, नहीं हो पाएगा गाजा में संघर्ष का अंत! इजरायल के लिए रखी बड़ी शर्त

Israel-Hamas War: हाल ही में अमेरिका के मिडिल ईस्ट के दूत स्टीव विटकॉफ ने दावा किया था कि इजरायल के साथ जंग में हमास हथियार डालने के लिए तैयार है, हालांकि हमास ने विटकॉफ के इस दावे को खारिज करते हुए उनके बयान को झूठा बताया है. हमास ने कहा कि जब तक इजरायल का कब्जा जारी रहेगा वे हथियार नहीं डालेंगे. हमास ने अपने बयान में कहा,' हम अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे, जब तक कि फिलिस्तीनी लोगों को उनका राष्ट्रीय अधिकार नहीं मिल जाता, जिसमें स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना और यरूशलेम को इसकी राजधानी के रूप में मान्यता देना शामिल है.' 

हमास और इजरायल के बीच तनाव
'टाइम्स ऑफ इजरायल' की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल और हमास के बीच तनाव जारी है. दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम की बातचीत भी हो रही है. इजरायल ने गाजा में मानवीय सहायता पर रोक लगा दी है, जिसका हमास ने विरोध किया है. हमास ने आरोप लगाया है कि इजरायल के नाकेबंदी का मकसद गाजा में मानवीय संकट को बढ़ाना है. अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने हाल ही में इजरायल का दौरा किया था, जहां उन्होंने हमास के साथ संघर्ष विराम की बातचीत पर चर्चा की, हालांकि हमास ने विटकॉफ के बयान को खारिज कर दिया है और कहा है कि वे इजरायल के साथ तब तक कोई समझौता नहीं करेंगे, जब तक कि उनके राष्ट्रीय अधिकारों की प्राप्ति नहीं हो जाती.  

ये भी पढ़ें- कमजोरी, भुखमरी और कंकाल शरीर...इजरायली बंधक की बिगड़ी हालत, विदेश मंत्रालय ने गाजा को लेकर कसा तंज

गाजा में मानवीय संकट
गाजा में मानवीय संकट गहराता जा रहा है. लोगों को खाने, ईधन और दवाओं की कमी पड़ रही है. संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल की नाकाबंदी जारी रहती है तो इससे गाजा में स्थिति और खराब हो सकती है. हमास ने आरोप लगाया है कि इजरायल की नाकेबंदी का मुख्य मकसद गाजा में मानवीय संकट को बढ़ाना है. वहीं जरायल ने हमास पर आरोप लगाया है कि वह नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है और मानवीय सहायता को हथियाने की कोशिश कर रहा है. इजरायल ने यह भी दावा किया है कि वह गाजा में मानवीय सहायता को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है, लेकिन हमास की ओर से लगातार हमले हो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-  अमेरिका में सिर चढ़ रहा नस्लभेद, माथे पर बिंदी को लेकर ट्रोल हुईं सॉलिस्टर जनरल, भद्दे कमेंट्स से भरा इंटरनेट  

विटकॉफ का दावा 
बता दें कि ट्रंप के मिडिल ईस्ट के दूत स्टीव विटकॉफ ने बीते दिनों कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति इजरायली सरकार के साथ मिलकर ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं, जिससे गाजा में लंबे समय से जारी जंग हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. इजरायल के एक सीनियर अधिकारी ने विटकॉफ के इस दावे की पुष्टि की थी. वहीं उधर इजिप्ट, सऊदी अरब, फ्रांस और कतर ने हमास पर हथियार डालने के लिए दबाव बनाना तेज कर दिया है.    

F&Q   

इजरायल- हमास युद्ध की वर्तमान स्थिति क्या है?
इजरायल और हमास के बीच तनाव जारी है, और दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम की बातचीत हो रही है. इजरायल ने गाजा में मानवीय सहायता पर रोक लगा दी है, जिसका हमास ने विरोध किया है.

हमास ने विटकॉफ के दावे पर क्या कहा?
हमास ने विटकॉफ के दावे को खारिज करते हुए कहा कि जब तक इजरायल का कब्जा जारी रहेगा, वे हथियार नहीं डालेंगे. 

गाजा में मानवीय संकट की क्या स्थिति है?
गाजा में मानवीय संकट गहराता जा रहा है, लोगों को खाने, ईंधन और दवाओं की कमी पड़ रही है. संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल की नाकाबंदी जारी रहती है, तो इससे गाजा में स्थिति और खराब हो सकती है. 

इजरायल-हमास के बीच समझौते की क्या संभावनाएं हैं?
इजरायल और हमास के बीच समझौते की संभावनाएं अनिश्चित हैं, दोनों पक्ष अपनी-अपनी शर्तों पर अड़े हुए हैं. इजरायल चाहता है कि हमास फिलिस्तीनी कैदियों के बदले बंधकों को रिहा करे, लेकिन वह युद्ध खत्म करने या अपनी सेना वापस बुलाने की कोई प्रतिबद्धता नहीं जताना चाहता. 

About the Author
author img
श्रुति कौल

ज़ी न्यूज में सब एडिटर. वनस्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन. ये राष्ट्री-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, विज्ञान और ट्रेवल से जुड़े विषयों पर लिखती हैं. लिख...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;