Houthi Attacking Ships: यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल और उससे जुड़े सभी विदेशी जहाजों को टारगेट करने का बयान दिया है. ऐसा उसने इजरायल के गाजा में आक्रामकता के खिलाफ प्रतिशोध के रूप में किया है.
Trending Photos
Houthi- Israel Conflict: यमन के हूती विद्रोहियों और इजरायल के बीच पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा है. वहीं अब हूती ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह इजरायल से जुड़े सभी विदेशी जहाजों को निशाना बनाना शुरू कर देगा. भले ही उनकी मंजिल कुछ भी हो. हूती का यह बयान गाजा के खिलाफ इजरायल की नाकाबंदी और भुखमरी के प्रतिशोध का हवाला देते हुए दिया गया.
इजरायल से जुड़े सभी जहाज होंगे टारगेट
हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता याह्या सरिया ने हूती की ओर से संचालित अल मसीरा टीवी को दिए गए एक बयान में कहा,' इस तनाव में उन सभी कंपनियों के सभी जहाजों को निशाना बनाना शामिल है, जो इजरायली बंदरगाहों से जुड़े हैं चाहे उनकी राष्ट्रीयता कुछ भी हो और वे हमारी सेना की पहुंच में कहीं भी स्थित हों.' उन्होंने कहा,' हम सभी कंपनियों को चेतावनी देते हैं कि वे इस बयान के जारी होते ही इजरायली बंदरगाहों से अपना लेन-देन बंद कर दें.' साथ ही याह्या सरिया ने उन सभी देशों से आह्वान किया कि अगर वे इस तनाव को रोकना चाहते हैं तो इजरायल पर अपनी आक्रामकता रोकने और गाजा पट्टी पर नाकाबंदी हटाने के लिए दबाव डालें.
ये भी पढ़ें- किम जोंग उन से भी ज्यादा खतरनाक मानी जाती है उनकी बहन, साउथ कोरिया की उड़ा दी नींद
4 जहाजों पर किया था हमला
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में 2 कमर्शियल जहाजों मैजिक सीज और एटरनिटी सी को डुबोने की जिम्मेदारी ली थी. इस ग्रुप ने अकेले ही साल 2024 में 4 जहाजों पर हमला कर उन्हें डुबो दिया था. न्यूज एजेंसी 'सिन्हुआ' के मुताबिक साल 2023 में हूती विद्रोहियों ने गैलेक्सी लीडर जहाज को जब्त कर उसके चालक दल को हिरासत में ले लिया था, जिन्हें बाद में ओमानी मध्यस्थता के जरिए रिहा किया गया, हालांकि वह जहाज आज भी हूतियों के कब्जे में है.
ये भी पढ़ें- बदहाली से परेशान पाकिस्तान पर अब कुदरत का कहर! 271 लोगों की मौत; 655 घायल
क्यों ऐसा कर रहा हूती
बता दें कि बूती विद्रोह नॉर्थ यमन के ज्यादातर हिस्सों पर कंट्रोल रखता है. यह समूह फिलिस्तीनियों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए नवंबर साल 2023 से लाल सागर में इजरायल और इससे जुड़े जहाजों को टारगेट कर रहा है. इसके जरिए वह इजरायल के गाजा में अपने सैन्य अभियानों को खत्म करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.
F&Q
हूती विद्रोहियों ने क्या बयान जारी किया है?
हूती विद्रोहियों ने कहा है कि वह इजरायल से जुड़े सभी विदेशी जहाजों को निशाना बनाना शुरू कर देगा.
हूती विद्रोहियों के इस बयान का कारण क्या है?
ती विद्रोहियों का यह बयान गाजा के खिलाफ इजरायल की नाकाबंदी और भुखमरी के प्रतिशोध का हवाला देते हुए दिया गया है.
हूती विद्रोहियों ने किन जहाजों को टारगेट करने की बात कही है?
हूती विद्रोहियों ने कहा है कि वह उन सभी जहाजों को निशाना बनाएगा जो इजरायली बंदरगाहों से जुड़े हैं, चाहे उनकी राष्ट्रीयता कुछ भी हो.
हूती विद्रोहियों के इस कदम का मकसद क्या है?
हूती विद्रोहियों का मकसद इजरायल पर दबाव बनाना है ताकि वह गाजा में अपने सैन्य अभियानों को खत्म करे और गाजा पट्टी पर नाकाबंदी हटाए.