North Korea-South Korea Clash: नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने सियोल के कोरिया में सुधार लाने और सैन्य तनाव को कम करने के लिए प्योंगयांग के साथ बातचीत फिर से शुरू करने की मांग के प्रस्ताव को ठुकराया है.
Trending Photos
North Korea: साउथ कोरिया और नॉर्थ कोरिया के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ है. वहीं नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन की शक्तिशाली बहन ने साउथ कोरिया को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उनका देश साउथ कोरिया से किसी भी तरह के पॉलिसी या प्रस्ताव पर कोई रुचि नहीं रखता है. साथ ही वह सियोल के साथ किसी भी तरह की बातचीत के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है. सत्तारूढ़ पार्टी की केंद्रीय समिति की वाइस डिपार्टमेंट डायरेक्टर किम यो जोंग ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ( KCNA) की ओर से यह बयान दिया है, जो साउथ कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के कोरिया में सुधार लाने और सैन्य तनाव को कम करने के लिए प्योंगयांग के साथ बातचीत फिर से शुरू करने की मांग के बाद आई है.
सियोल के साथ बातचीत को राजी नहीं प्योंगयांग
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली के पिछले महीने ही सत्ता संभालने के बाद उत्तर कोरिया का यह पहला आधिकारिक बयान है. किम ने कहा,' ली जे म्यांग के सत्ता संभालने के बाद से पिछले लगभग 50 दिनों पर नजर डालें तो वह साउथ कोरिया-अमेरिका गठबंधन का आंख मूंदकर पालन करने और हमारे साथ टकराव बढ़ाने में पूर्व राष्ट्रपति से जरा भी अलग नहीं हैं.' उन्होंने कहा कि ली सरकार जितना भी नॉर्थ कोरिया का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहे या कितनी भी कोशिश कर ले उत्तर कोरिया का साउथ कोरिया के प्रति रुख बिल्कुल भी नहीं बदलने वाला. किम ने कहा,' मैं एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि हमें सियोल की ओर से पेश किसी भी पॉलिसी या प्रस्ताव में कोई इंटरेस्ट नहीं है और साउथ कोरिया के साथ बैठकर किसी भी तरह की चर्चा करने की हमारी कोई संभावना नहीं है.'
एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं दोनों देश: किम यो जोंग
किम ने साउथ कोरिया में इंटर कोरिया अफेयर्स मामलों के एकीकरण मंत्रालय को सामान्य बनाने के प्रस्ताव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस मंत्रालय को भंग कर देना बेहतर होगा क्योंकि दोनों कोरियाई देश एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. समाचार एजेंसी 'योनहाप' के मुताबिक सियोल ने हाल ही में नॉर्थ कोरिया को निशाना बनाकर जासूसी एजेंसी की ओर से संचालित रोडियो और टेलीविजन ब्रॉडकास्ट को सस्पेंड करने की कार्रवाई को भी खराब बताते हुए खारिज किया था.
गलतफहमी में साउथ कोरिया
किम ने कहा,' उत्तर कोरिया को अपना मुख्य दुश्मन घोषित करने और पिछले दिनों उसके साथ अत्यधिक टकराव करने के बाद अगर दक्षिण कोरिया अब कुछ भावुक शब्दों से अपने ही बनाए परिणामों को पलटने की उम्मीद करता है, तो इससे बड़ी कोई गलतफहमी नहीं होगी.' वहीं किम यो जोंग ने साउथ कोरिया के अक्टूबर में ग्योंगजू में होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन में तानाशाह किम जोंग उन को न्यैता देने के प्रस्तावों को भी हास्यास्पद भ्रम बताया.
F&Q
साउथ कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने क्या मांग की है?
राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने कोरिया में सुधार लाने और सैन्य तनाव को कम करने के लिए प्योंगयांग के साथ बातचीत फिर से शुरू करने की मांग की है.
किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया के बारे में क्या कहा है?
किम यो जोंग ने कहा है कि दक्षिण कोरिया की सरकार उत्तर कोरिया के प्रति अपना रुख नहीं बदलने वाली है और उन्हें सियोल की ओर से पेश किसी भी पॉलिसी या प्रस्ताव में कोई इंटरेस्ट नहीं है.
किम यो जोंग ने एकीकरण मंत्रालय के बारे में क्या कहा है?
उत्तर: किम यो जोंग ने कहा है कि एकीकरण मंत्रालय को भंग कर देना बेहतर होगा क्योंकि दोनों कोरियाई देश एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं.
किम यो जोंग ने APEC सम्मेलन के प्रस्ताव पर क्या कहा?
किम यो जोंग ने कहा है कि यह प्रस्ताव हास्यास्पद भ्रम है और उत्तर कोरिया इस पर कोई विचार नहीं करेगा.