China Advanced Attack Helicopter: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की बुरी तरह पिटाई से खीजा चीन अब उसे सैन्य रूप से ताकतवर बनाने की कोशिश में लगा है. उसने अपने अत्याधुनिक अटैक हेलीकॉप्टर Z-10ME की खेप पाकिस्तान को सौंपी है, जिसे भार के लिए खतरा बताया जा रहा है.
Trending Photos
Capabilities of Chinese Attack Helicopter Z-10ME: भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए चीन लगातार अपने 'आयरन फ्रेंड' पाकिस्तान को सैन्य रूप से मजबूत करने में लगा हुआ है. अब उसने हिंदुस्तान को कमजोर करने के लिए एक और चाल चली है. माई न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने पाकिस्तानी सेना को उन्नत हमलावर हेलीकॉप्टरों की एक खेप सौंपी है. इन हेलीकॉप्टरों को भारतीय सीमा के पास तैनात किया जाएगा. चीनी सेना इन हमलावर हेलीकॉप्टरों को पहले ही भारत के साथ लगने वाली पहाड़ी सीमा के पास तैनात कर चुका है.
चीनी हमलावर हेलीकॉप्टर Z-10ME की क्षमताएं क्या हैं?
चीन के इन हमलावर हेलीकॉप्टरों का नाम Z-10ME है. ये हेलीकॉप्टर ऊंचाई पर रहकर दुश्मन के इलाके की रेकी कर सकते हैं, मिसाइल फायर कर सकते हैं और गन मशीन से दुश्मनों पर फायरिंग कर सकते हैं. ऐसे में पाकिस्तान को चीन के इन युद्धक हेलीकॉप्टरों के मिलने को कई लोग भारत के लिए खतरे की घंटी बता रहे हैं.
पिछले हफ्ते कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर Z-10ME की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. बताया जा रहा है कि चीन अपने निर्यात संस्करण वाले बहुउद्देशीय हमलावर हेलीकॉप्टर पाकिस्तान को बेचे हैं.
पाकिस्तान को मजबूत करने में लगा है चीन
इस हफ्ते पाकिस्तानी सेना से जुड़े एक सोशल मीडिया यूज़र ने एक वीडियो अपलोड किया. जिसमें हेलीकॉप्टर को हवा में उड़ते हुए दिखाया गया था. वह एक सैन्य अड्डे से सहायता मिशन चलाते हुए नजर आया है. उस वीडियो पर कैप्शन दिया गया था, 'अगली पीढ़ी की हवा से ज़मीन पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस पाकिस्तान के Z-10ME हमलावर हेलीकॉप्टर की पहली झलक.'
भारत के खिलाफ हो सकते हैं यूज
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक Z-10ME हेलीकॉप्टर को ज़मीन पर रखरखाव के लिए दिखाया गया था. हेलीकॉप्टर के अगले और पिछले हिस्से पर "पाकिस्तान आर्मी" और सीरियल नंबर "786-301" लिखा था. इससे स्पष्ट था कि पाकिस्तान आर्मी के एविएशन कॉर्प्स में Z-10ME की मौजूदगी हो गई है और अब वह इन हेलीकॉप्टरों का परिचालन कर रही है.