तेजी से बूढ़ी हो रही चीन की आबादी, धड़ाम गिरा बर्थ रेट, अब हड़बड़ाकर सरकार दे रही ये लालच
Advertisement
trendingNow12865478

तेजी से बूढ़ी हो रही चीन की आबादी, धड़ाम गिरा बर्थ रेट, अब हड़बड़ाकर सरकार दे रही ये लालच

Fertility Rate In Asia: चीन इस समय गिरते फर्टिलिटी रेट की समस्या से परेशान है. यहां की सरकार लोगों को बच्चा पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके लिए कई योजनाओं का लालच दिया जा रहा है.  

तेजी से बूढ़ी हो रही चीन की आबादी, धड़ाम गिरा बर्थ रेट, अब हड़बड़ाकर सरकार दे रही ये लालच

China Fertility Rate: चीन में पिछले कुछ समय से घटते जन्म दर या गिरते फर्टिलिटी रेट की काफी समस्या बढ़ी है. अब इस समस्या का समाधान खोजते हुए चीनी सरकार ने एक नए पहल की घोषणा की है. इसके तहत हर साल 3 साल से कम बच्चों के लिए 3,600 युआन यानी 44,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी. इस पहल का मकसद चीन में घटते जन्म दर को बढ़ावा देना और एक फर्टिलिटी फ्रेंडली सोसायटी का निर्माण करना है.    

जन्म दर में गिरावट की समस्या
पिछले कुछ सालों से चीन की जन्म दर लगातार गिरती जा रही है. साल 2022 से लगातार 3 सालों से देश में मृत्यु दर ( Death Rate) जन्म दर (Birth Rate) से ज्यादा रही है. यह समस्या न केवल चीन में है, बल्कि दुनिया भर में कई देश इस चुनौती का सामना कर रहे हैं. चीन सरकार ने इस समस्या का समाधान करने के लिए कई पहल की हैं, जिनमें वित्तीय सहायता, माता-पिता की छुट्टी, और सांस्कृतिक उपाय शामिल हैं. सरकार ने यह भी कहा है कि वह इस समस्या का समाधान करने के लिए एक पॉलिसी पैकेज पर भी काम कर रही है.  

ये भी पढ़ें- हमास के आगे फीके पड़े ट्रंप के तेवर, नहीं हो पाएगा गाजा में संघर्ष का अंत! इजरायल के लिए रखी बड़ी शर्त

विशेषज्ञों की राय
एक्सपर्ट्स का मानना है कि वित्तीय सहायता जैसे उपायों का जन्म दर पर सीमित प्रभाव पड़ सकता है. इसके लिए समाज में बच्चों की देखभाल और काम के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव की बेहद जरूरत है. डेमोग्राफर पीटर मैकडोनल्ड का कहना है कि लो फर्टिलिटी रेट की समस्या का समाधान करने के लिए युवाओं को यह आश्वासन देने की जरूरत है कि अगर वे शादी करते हैं और बच्चे पैदा करते हैं, तो उन्हें समाज की ओर से समर्थन दिया  जाएगा.   

ये भी पढ़ें- कमजोरी, भुखमरी और कंकाल शरीर...इजरायली बंधक की बिगड़ी हालत, विदेश मंत्रालय ने गाजा को लेकर कसा तंज

 सामाजिक और आर्थिक बदलावों की जरूरत 
साउथ कोरिया और जापान जैसे एशियाई देशों में बर्थ रेट बेहद कम है. इन देशों ने इसका समाधान निकालने के लिए कई उपाय किए हैं, हालांकि इनका केवल सीमित प्रभाव ही पड़ा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके लिए गहरे सामाजिक और आर्थिक बदलावों की जरूरत है. चीन की घटती जन्म दर एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में चीनी सरकार का यह कदम इस समस्या के समाधान के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.   

F&Q  

चीन में जन्म दर क्यों घट रही है?
चीन में बच्चों के पालन-पोषण की बढ़ती लागत, एक संतान नीति और महंगे लाइफस्टाइल के कारण जन्म दर घर रही है. 

चीन ने जन्म दर बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए हैं?
चीनी सरकार ने जन्म दर बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता, माता-पिता की छुट्टी, सांस्कृतिक उपाय और हाल ही में एक नई योजना की घोषणा की है, जिसके तहत तीन साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 3,600 युआन (लगभग 44,000 रुपये) की सब्सिडी प्रदान की जाएगी. 

क्या वित्तीय सहायता जन्म दर बढ़ाने में मदद करेगी?
विशेषज्ञों का मानना है कि वित्तीय सहायता जैसे उपायों का जन्म दर पर सीमित प्रभाव पड़ सकता है. इसके लिए समाज में बच्चों की देखभाल और काम के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव की आवश्यकता है.

चीन की घटती जन्म दर के क्या परिणाम हो सकते हैं?
चीन की घटती जन्म दर के चलते देश की जनसंख्या वृद्धि दर में गिरावट आ सकती है, जिससे आर्थिक और सामाजिक चुनौतियां पैदा हो सकती हैं. सरकार को इन चुनौतियों का सामना करने के लिए दीर्घकालिक योजनाएं बनानी होंगी. 

About the Author
author img
श्रुति कौल

ज़ी न्यूज में सब एडिटर. वनस्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन. ये राष्ट्री-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, विज्ञान और ट्रेवल से जुड़े विषयों पर लिखती हैं. लिख...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;