Pakistan News, पाकिस्तान में इस वक्त सियासी हलचल ते हो गई है. पड़ोसी देश में ये चर्चाएं जोरों पर है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं.
Trending Photos
Khawaja Asif: क्या पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं? पाकिस्तान में इस वक्त सियासी हलचल ते हो गई है. पड़ोसी देश में ये चर्चाएं जोरों पर है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं. ये अफवाहें सोशल मीडिया पर फैल रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जुबैर अली खान नाम के एक अकाउंट से बुधवार (7 अगस्त) को कई पोस्ट किए, जिनमें दावा किया गया कि आसिफ ने एक विवाद के बाद अपना इस्तीफा दे दिया था. लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया और अब उनसे कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है.
हालांकि, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. पाक रक्षा मंत्री ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'माफी चाहता हूं, इस सज्जन ने इसमें अपनी इच्छाएं लिखी हैं. यह वास्तविकता नहीं है.' आसिफ ने इस पोस्ट की एक तस्वीर शेयर की जिस पर FAKE लिखा हुआ था. इन अफवाहों को फैलाने वाला यूजर एक पूर्व पत्रकार हैं और उसने आरोप लगाया था कि मंत्री ने 'कुछ दिन पहले कथित वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप में सियालकोट के अतिरिक्त राजस्व उपायुक्त (ADCR) की गिरफ्तारी को लेकर बढ़े विवाद के कारण इस्तीफा दिया है.'
इतना ही नहीं, पूर्व पत्रकार ने यह भी दावा किया कि गिरफ्तारी के पीछे एक प्रभावशाली व्यक्ति का हाथ है, जो रक्षा मंत्री के डिपार्टमेंट के मातहत थे. उन्होंने यह भी कहा कि आसिफ और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुर्री में एक बैठक की थी, जिसमें पीएमएल-एन अध्यक्ष की सलाह पर रक्षा मंत्री को अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए राजी किया गया था.
خبر ہے کہ نوازشریف اور خواجہ آصف کی مری میں ون آن ون میٹنگ ہوئی ہے جس میں خواجہ آصف نے اپنے تحفظات سے نوازشریف کو آگاہ کیا، نوازشریف نے خواجہ آصف کو استعفی واپس لینے کا مشورہ۔ خواجہ آصف ملاقات کے بعد کسی کی رسائی میں نہیں ہیں، نہ کوئی وزیر اور نہ ہی کوئی صحافی، خواجہ… https://t.co/AIg5mwtELi
— Zubair Ali Khan (@ZubairAlikhanUN) August 6, 2025
खान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'मुलाकात के बाद, ख्वाजा आसिफ सभी की पहुंच से बाहर हैं. न तो कोई मंत्री और न ही कोई पत्रकार उनसे संपर्क कर पा रहा है. ख्वाजा आसिफ ने अपने सभी नंबर बंद कर दिए हैं और किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं!'
ये अफ़वाहें तब उड़ीं जब रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की नौकरशाही का एक बड़ा हिस्सा अरबों डॉलर लेकर पुर्तगाल में पनाह ले रहा है और सिटीजनशिप की तलाश में है. आसिफ ने मंगलवार को एक पोस्ट में कहा, 'हमारे प्यारे वतन की आधी से ज़्यादा नौकरशाही पहले ही पुर्तगाल में प्रोपर्टी अर्जित कर चुकी है और नागरिकता लेने की तैयारी कर रही है.'