भारत कभी भी कर सकता है हमला... एक्शन बौखलाया PAK, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने ही देश को दे दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow12744426

भारत कभी भी कर सकता है हमला... एक्शन बौखलाया PAK, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने ही देश को दे दी चेतावनी

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन के बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने अपने देश के लोगों को चेतावनी दी है कि भारत किसी भी समय नियंत्रण रेखा पर सैन्य हमला कर सकता है.

भारत कभी भी कर सकता है हमला... एक्शन बौखलाया PAK, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने ही देश को दे दी चेतावनी

Khawaja Asif Statement: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान खौफ में जी रहा है. पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत कभी भी मिलिट्री एक्शन ले सकता है. अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने अपने देश के लोगों को चेतावनी दी है कि भारत किसी भी समय नियंत्रण रेखा पर सैन्य हमला कर सकता है. पिछले सप्ताह पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार(Attatullah Tarar) ने भी इस तरह का दावा किया था और बताया था कि उनके पास अगले 24-36 घंटों के भीतर पाकिस्तान में भारतीय सैन्य हमले के 'विश्वसनीय सबूत' हैं.

भारत किसी बिंदु पर कर सकता है हमला: पाकिस्तान

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा, 'ऐसी खबरें हैं कि भारत नियंत्रण रेखा पर किसी भी बिंदु पर हमला कर सकता है. नई दिल्ली को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.' यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच तनाव चरम पर है. बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए थे.

पहलगाम हमले की जांच का ढोंग कर रहा पाकिस्तान

ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है. आसिफ ने कहा, 'इस तरह की जांच से यह पता चल जाएगा कि भारत खुद या कोई आंतरिक समूह इसमें शामिल था या नहीं और नई दिल्ली के निराधार आरोपों के पीछे की सच्चाई स्पष्ट हो जाएगी.'

पिछले सप्ताह पाक के सूचना मंत्री ने किया था हमले का दावा

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के किसी मंत्री ने कहा है कि पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई की जा सकती है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार(Attatullah Tarar) ने पिछले सप्ताह कहा था कि भारत द्वारा संभावित हमले की आशंका के चलते 24-36 घंटे महत्वपूर्ण हैं. हालांकि, समय बीत गया और भारत की ओर से कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब हो गए हैं. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे. इसके अगले ही दिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन की घोषणा की, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी में बॉर्डर क्रासिंग को बंद करना और आतंकी हमले के बाद राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल है.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. पीएम मोदी ने शीर्ष रक्षा अधिकारियों से यह भी कहा कि सशस्त्र बलों को हमले के जवाब में भारत की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता है.

About the Author
author img
सुमित राय

राजनीतिक खबरें लिखने और पढ़ने के अलावा समय निकालकर घूमने का शौक है. खाना बनाने और खाने में मजा आता है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से जर्नलिज्‍म की मास्‍टर डिग्र...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;