हाफिज सईद को क्या हुआ? आतंकी बेटे ने मंच पर आकर क्यों कहा, पिता की तरफ से सभी को सलाम?
Advertisement
trendingNow12778637

हाफिज सईद को क्या हुआ? आतंकी बेटे ने मंच पर आकर क्यों कहा, पिता की तरफ से सभी को सलाम?

Pakistan News:  26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की उम्र 77 साल हो चुकी है. उसकी जुबान भारत के खिलाफ जहर उगलने में साथ नहीं दे रहा है.अब उसकी जगह बेटा तल्हा सईद ने भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए ले लिया है.

 

हाफिज सईद को क्या हुआ? आतंकी बेटे ने मंच पर आकर क्यों कहा, पिता की तरफ से सभी को सलाम?

Hafiz Saeed: आतंकी संगठ लश्कर-ए-तैयबा का सरगना हाफ़िज़ मुहम्मद सईद अब बूढ़ा हो चुका है. अब उसकी जुबान भी भारत के खिलाफ जहर उगलने में साथ नहीं दे रहा है. 77 साल के हो चुके 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का हाथ-पैर भी कांपने लगा है. ऐसे में, हाफिज सईद की जगह बेटा भारत के खिलाफ जहर उगलने लगा है.

यूनाइटेड नेशन्स द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक खुले मंच पर भारत के खिलाफ हिंसा भड़का रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो लाहौर की एक रैली का है, जहां पाकिस्तानी लीडरों की भी मौजूदगी है.

'खुदा जिहाद करने वालों से प्यार करते हैं'
दहशगर्द तल्हा सईद कहा, 'आज पाकिस्तान से भारत के लिए एक मैसेज है. हमने 'ऑपरेशन बनयान अल-मर्सूस' में जीत हासिल की है और भगवान को यहां हमारी मौजूदगी कबूल करनी चाहिए. मैं पंजाब असेंबली के स्पीकर मलिक अहमद खान, मलिक राशिद खान और सैफुल्लाह खालिद का मंच पर मौजूद होने के लिए शुक्रगुजार हूं. मैं अपने वालिद हाफिज सईद की तरफ से पाकिस्तान के लोगों को भी सलाम करता हूं. मैं यहां आपको यह बताने आया हूं कि खुदा जिहाद करने वालों से प्यार करते हैं.' सूत्रों ने बताया कि अपने भाषण में तल्हा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को भी ‘नाटक’ करार दिया.

बुधवार (28 मई) को आयोजित रैली के वीडियो क्लिप में तल्हा सईद को पाक लीडरों के साथ मंच पर पंजाब असेंबली के अध्यक्ष मलिक अहमद खान का स्वागत करते हुए दिखाया गया है. हाफ़िज़ सईद के साथ फ़ील्ड मार्शल असीम मुनीर के पोस्टर भी देखे जा सकते हैं.

पाकिस्तानी नेता और चरमपंथी एक मंच पर
टॉप खुफिया सूत्रों के मुताबिक, यह ताजा वीडियो पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के समर्थन को दर्शाता है. सूत्रों ने कहा कि ‘ऑपरेशन बनयान अल-मर्सूस’ की तारीफ की आड़ में सभी चरमपंथी एक मंच पर वापस आ गए.

चरमपंथी के प्रोटेक्शन में पाकिस्तानी फौज
सीएनएन-न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया सूत्रों ने बताया कि तल्हा की मौजूदगी से पता चलता है कि चरमपंथी राज्य के प्रोटेक्शन में पाकिस्तानी फौज जश्न मना रहे हैं. उन्होंने बताया कि रैली के दौरान उसने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद का भी नाम लिया.

सिंधु जल संधि
उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर कोई गलती नहीं की. तल्हा ने सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) को स्थगित करने पर 'भारत का गला घोंटने' की भी धमकी दी. क्योंकि सिंधु जल संधि पाकिस्तान की कृषि के लिए जीवन रेखा है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;