Operation Sindoor: 'ऑप्शन खत्म, हम जंग के दरवाजे पर'...नहीं मान रहा पाक; हमले के बीच पाक रक्षा मंत्री का भड़काऊ बयान
Advertisement
trendingNow12750858

Operation Sindoor: 'ऑप्शन खत्म, हम जंग के दरवाजे पर'...नहीं मान रहा पाक; हमले के बीच पाक रक्षा मंत्री का भड़काऊ बयान

Operation Sindoor: भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया. अब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ऐलान कर दिया है कि इस्लामाबाद के पास कोई ऑप्शन नहीं बचा है. 

Operation Sindoor: 'ऑप्शन खत्म, हम जंग के दरवाजे पर'...नहीं मान रहा पाक; हमले के बीच पाक रक्षा मंत्री का भड़काऊ बयान

Bharat Pakistan War: नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सरहद पार झड़पों की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्पष्ट रूप से ऐलान कर दिया है कि इस्लामाबाद के पास अपने पड़ोसी के साथ जंग के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है. एक पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट से बात करते हुए पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'पिछले चार दिनों में भारत द्वारा अपनाई गई आक्रामक कार्रवाइयों के कारण हमें इस विकल्प (युद्ध) के अलावा कोई अन्य मौजूदा साधन नहीं दिखता है. हमने स्थिति को कम करने की कोशिश की है, लेकिन ऐसा होने की संभावना बहुत कम है. हमें उन्हें उसी तरह से जवाब देना होगा.'

मंत्री ने कहा कि लोगों को इस बात में कोई शक नहीं होना चाहिए कि जंग उनके दरवाजे पर है, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पाकिस्तान की सेना अपने मुहिम किस तरह चलाएगी. इससे पहले दिन में ख्वाजा आसिफ ने एक अजीबोगरीब टिप्पणी करते हुए दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने जानबूझकर भारतीय ड्रोन को नहीं रोका क्योंकि उनकी जवाबी कार्रवाई से भारतीय सेना को डिफेंस पोस्ट का पता चल जाता. इन टिप्पणियों के लिए उन्हें एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.

‘भारत के साथ तनाव कम नहीं करेगा पाकिस्तान’
इस बीच, अल अरबिया के मुताबिक, पाकिस्तान के मिलिट्री स्पोक्सपर्सन ने शुक्रवार को कहा कि वह लगातार कई दिनों तक मिसाइल, तोपखाने और ड्रोन हमलों के बाद भारत के साथ तनाव कम नहीं करेगा. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, 'हम तनाव कम नहीं करेंगे. भारत ने हमें जो नुकसान पहुंचाया है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना चाहिए. अभी तक हम खुद को बचा रहे हैं, लेकिन उन्हें हमारे वक्त पर जवाब मिलेगा.'

वहीं, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब और गुजरात के कई ठिकानों को निशाना बनाया. उसने भारत में कई सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने लगभग सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया और पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.

पाकिस्तानी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया
भारतीय सेना के मुताबिक, पाकिस्तान ने लेह से सरक्रीक तक 36 स्थानों पर सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए 300 से 400 तुर्की सोंगर ड्रोन भेजे थे. भारतीय सशस्त्र बलों ने गतिज और गैर-गतिज साधनों का इस्तेमाल  करके इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में कई जगहों पर पाकिस्तान की तरफ से तोपों, ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया. यह हमला भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले के एक दिन बाद हुआ है. हमले के दौरान लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया.

ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी अड्डों को निशाना बनाया था. ये कार्रवाई भारत ने  22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए की थी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें  ज्यादातर टूरिस्ट्स थे. पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक छाया समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

About the Author
author img
मोहम्मद अमजद शोएब

मोहम्मद अमजद शोएब पूर्णिया से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. वे जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. देश की सियासत, इतिहास और साहित्य में गहरी रुचि रखते हैं. अमजद निष्पक्षता और ईमानदारी के स...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;