Petrol Diesel Rate in Pakistan: पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के रेट में बंपर इजाफा हुआ है. 15 दिनों में दूसरी बार ये इजाफा किया गया है और इसके लिए शहबाज शरीफ सरकार ने झूठी वजह देशवासियों को बताई है.
Trending Photos
Petrol Diesel Rate in Pakistan: शहबाज शरीफ सरकार ने 25 करोड़ पाकिस्तानी आबादी पर महंगाई का बड़ा बम फोड़ा है. सरकार ने पेट्रोल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 10.39 प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. ताज्जुब की बात है कि पाकिस्तान सरकार ने कीमतों में इस बढ़ोतरी की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा बताया है, जबकि ईरान-इजरायल युद्ध खत्म होने के बाद क्रूड ऑयल के दाम गिरे हैं. 1 जुलाई 2025 से ये दाम लागू भी हो गए हैं. इससे पहले भी 16 जून को पेट्रोल के रेट प्रति लीटर 4.80 प्रति लीटर और डीजल के रेट 7.95 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था. पाकिस्तान में अब पेट्रोल की कीमत 266.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 272.98 रुपये लीटर हो गया है.
पाकिस्तान सरकार ने 2.50 रुपये प्रति लीटर की कार्बन लेवी भी पेट्रोल-डीजल पर बढ़ा दी है. पेट्रोल की असली कीमत में 75.52 रुपये तो ये लेवी ही है, जबकि डीजल में ये लेवी 74.51 रुपये लीटर है. पाकिस्तान के तेल एवं गैस नियामक एजेंसी ने गैस के दामों में भी एक दिन पहले ही इजाफा किया था. उसने घरेलू गैस के फिक्स चार्ज में 50 फीसदी की वृद्धि की थी. इससे वहां एलएनजी उपभोक्ताओं पर महंगाई की तगड़ी मार पड़ी है.
हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 3 फीसदी तक गिरे हैं. मध्यपूर्व में युद्ध का खतरा कम होने और ओपेक देशों द्वारा क्रूड ऑयल उत्पादन बढ़ाने के बाद रेट में नरमी आई है.ब्रेट और अमेरिकी क्रूड ऑयल बेंचमार्क में मार्च 2023 के बाद सबसे बड़ी गिरावट इस हफ्ते आई है.
पेट्रोल के आसमान छूते दामों की सबसे बड़ी मार छोटे वाहनों, रिक्शा और बाइकर्स पर पड़ी है. देश में 27 फीसदी जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रही है. ऐसे में निम्न और मध्यम वर्ग के लिए ये बड़ा झटका है, जो आटा-दाल और चावल के ऊंचे दामों की वजह से परिवार चलाने में मुश्किलें झेल रहे हैं. हाईस्पीड डीजल का दाम बढ़ने से फल-सब्जियों की महंगाई बढ़ने,ट्रेन का किराया महंगा होने और खेती-किसानी की लागत बढ़ने के आसार हैं.