अब यूक्रेन के बाद रूस-अमेरिका में छिड़ेगी जंग? कौन पड़ेगा किस पर भारी, जानें ट्रंप-पुतिन की ताकत
Advertisement
trendingNow12865714

अब यूक्रेन के बाद रूस-अमेरिका में छिड़ेगी जंग? कौन पड़ेगा किस पर भारी, जानें ट्रंप-पुतिन की ताकत

Russia VS America: इन दिनों अमेरिका और रूस के बीच तनाव देखने को मिल रहा है. ट्रंप ने पुतिन के खास दिमित्री मेदवेदेव के बयान के बाद 2 पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिया है.  

अब यूक्रेन के बाद रूस-अमेरिका में छिड़ेगी जंग? कौन पड़ेगा किस पर भारी, जानें ट्रंप-पुतिन की ताकत

Russia-America Conflict:  रूस-यूक्रेन के बाद अब अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार 1 अगस्त 2025 को पूर्व रूसी राष्ट्रपति और पुतिन के खास दिमित्री मेदवेदेव के बयान के बाद 2 पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिया है. इसके बाद से दोनों देश एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं. ट्रंप के इस आदेश के बाद रूस की संसद ड्यूमा के सदस्‍य ने भी पलटवार करते हुए कहा कि ट्रंप की और से भेजी गई दोनों पनडुब्बियों से निपटने के लिए समुद्र में रूसी परमाणु पनडुब्बियां पर्याप्‍त मात्रा में मौजूद हैं. 

रूस-अमेरिका में से कौन सबसे ताकतवर? 
अब जब रूस और अमेरिका के बीच इतना तनाव बढ़ रहा है तो चलिए जानते हैं कि आखिर दोनों देशों में  से किसके पास कितनी समुद्री ताकत है. वहीं युद्ध की स्थिति आने पर कौनसा देश किस पर अधिक भारी पड़ सकता है.   

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में गाना गाते हुए कुल्फी बेच रहे डोनाल्ड ट्रंप? सामने आया वीडियो, क्या है सच्चाई

परमाणु हथियार में कौन आगे?  
'नॉन-प्रॉफिट आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन' के मुताबिक अमेरिका ने दर्जनों बॉम्‍बर्स और मिसाइलों पर कुल 1419  स्‍ट्रैटेजिक हथियार तैनात किए हैं. वहीं रूस ने कुल 1549 हथियार तैनात किए हैं. 'इंटरनेशनल कैंपेन टू अबॉलिश न्‍यूक्लियर वेपंस (ICAN) की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के पास दुनिया में सबसे ज्‍यादा न्यूक्लियरक वेपन हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रूस के पास  5,500 से ज्‍यादा परमाणु हथियार हैं, जो सबसे अधिक हैं. वहीं अमेरिका के पास कुल 5,044 परमाणु हथियार हैं. अमेरिका ने अपने ये हथियार इटली, बेल्जियम,नीदरलैंड, तुर्की और जर्मनी में रखे हैं. 

ये भी पढ़ें- साइंस ने कर ली तरक्की, अब मरकर भी वापस जीवित हो सकता है शरीर! ये कंपनी दे रही सर्विस      
 
दोनों देशों के पास पनडुब्बियां   
अमेरिकी नेवी साल 2025 तक 71 न्यूक्लियर एनर्जी से चलने वाली पनडुब्बियों को ऑपरेट कर रही है. इसमें 14 ओहायो कैटेगरी की बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां (SSBN) हैं. 4 ओहायो-क्‍लास कंवर्टेटेड गाइडेड मिसाइल पनडुब्बियां (SSGN) हैं. ये स्पेशल ऑपरेशन और अटैक के लिए टॉमहॉक मिसाइलों से लैस हैं. साथ ही इसमें तेजी से हमला करने वाली 53 सबमरीन हैं, जिन्हें एंटीसबमरीन वॉरफेयर और क्रूज मिसाइल हेल्प के लिए डिजाइन किया गया है. वहीं रूसी नेवी के पास 30 से भी कम न्यूक्लियर एनर्जी से चलने वाली सबमरीन हैं, जिसमें तकरीबन 0 रणनीतिक SSBN शामिल हैं. ये एडवांस बोरी और पुरानी डेल्टा IV कैटेगरी और मिश्रण हैं.  ये सबमरीन कई रणनीतिक-मिसाइल क्रूज जहाज और तकरीबन 6 अकुला-श्रेणी की हमलावर पनडुब्बियों का भी संचालन करती है. ये एंटी शिप और मल्टी रोल मिशनों के लिए तैयार की गई है.       

F&Q 

रूस के पास कितने परमाणु हथियार हैं? 
रूस के पास 5,500 से ज्‍यादा परमाणु हथियार हैं.  

अमेरिका के पास कितने परमाणु हथियार हैं?  
अमेरिका के पास कुल 5,044 परमाणु हथियार हैं.

About the Author
author img
श्रुति कौल

ज़ी न्यूज में सब एडिटर. वनस्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन. ये राष्ट्री-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, विज्ञान और ट्रेवल से जुड़े विषयों पर लिखती हैं. लिख...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;