DOGE कर्मचारी के साथ वॉशिंगटन में मारपीट, भड़के ट्रंप-मस्क आए साथ, अपराधियों को दे डाली चेतावनी
Advertisement
trendingNow12868983

DOGE कर्मचारी के साथ वॉशिंगटन में मारपीट, भड़के ट्रंप-मस्क आए साथ, अपराधियों को दे डाली चेतावनी

America News: अमेरिका में DOGE के एक कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसको लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क ने चिंता जाहिर की है.  

 

DOGE कर्मचारी के साथ वॉशिंगटन में मारपीट, भड़के ट्रंप-मस्क आए साथ, अपराधियों को दे डाली चेतावनी

America Crime News: अमेरिका के वॉशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के एक कर्मचारी के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आई है. इसकी पुष्टि खुद राष्ट्रपति ट्रंप और DOGE के पूर्व प्रमुख एलन मस्क ने की. दोनों की ओर से कर्मचारी की पहचान उजागर नहीं की गई है, हालांकि रैपिड रिस्पांस 47 ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कि, जिससे पता चला कि उसका असली नाम एडवर्ड कॉरिस्टीन है. 

घटना को लेकर ट्रंप की धमकी 
ट्रंप ने घटना को लेकर वॉशिंगटन में क्राइम रेट की तरफ इशारा करते हुए राजधानी को संघीय नियंत्रण में लेने की धमकी दी. वहीं एलन मस्क ने भी ट्रंप की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके इस विचार का समर्थन किया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा,' वाशिंगटन DC में अपराध पूरी तरह से बेकाबू हो गया है. स्थानीय युवा और गिरोह के सदस्य, जिनमें से कुछ केवल 14, 15 और 16 साल के हैं, बेखौफ नागरिकों पर हमला कर रहे हैं, लूटपाट कर रहे हैं, उन्हें अपंग बना रहे हैं और गोली मार रहे हैं, जबकि उन्हें पता है कि उन्हें लगभग तुरंत रिहा कर दिया जाएगा. उन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों का डर नहीं है क्योंकि वे जानते हैं कि उनके साथ कभी कुछ नहीं होगा, लेकिन अब ऐसा होने वाला है.'  

ये भी पढ़ें- जब भारत के खिलाफ अमेरिका ने पाकिस्तान को भेजे थे हथियार.... लंबे सालों बाद भारतीय सेना ने याद की कड़वीं यादें, शेयर किया पोस्ट   

मस्क ने ट्रंप को दिया समर्थन
ट्रंप ने आगे कहा,' अगर यह जारी रहा तो मैं अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करूंगा और इस शहर का संघीयकरण करूंगा. अमेरिका को फिर से महान बनाऊंगा.' ट्रंप के पूर्व सलाहकार और DOGE के पूर्व प्रमुख एलन मस्क ने खुलासा किया कि कुछ दिन पहले तकरीबन लगभग एक दर्जन युवकों के एक गैंग ने DC में रात में एक महिला पर उसकी कार में हमला करने की कोशिश की थी.' मस्क ने 'X'पर लिखा,' DOGE टीम के एक सदस्य ने देखा कि क्या हो रहा है. वह उसे बचाने के लिए दौड़ा और उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह बेहोश हो गया, लेकिन उसने उसे बचा लिया. अब DOGE को संघीय बनाने का समय आ गया है.'  

ये भी पढ़ें- अमेरिका के कैलिफोर्निया में तड़ातड़ चली गोलियां, 2 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

नहीं हुई DOGE कार्यकर्ता की पुष्टि  
DOGE कार्यकर्ता की फिलहाल पहचान की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रैपिड रिस्पांस 47 के ट्वीट में उनके जैसी दिखने वाली एक तस्वीर दिखाई गई है. इसको लेकर एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया,' 8 अश्वेत पुरुषों ने DC में देर रात अपनी कार में अकेली बैठी एक युवती पर हमला करने की कोशिश की. बिग बॉल्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की. तो स्वाभाविक रूप से, अश्वेत पुरुषों के समूह ने उस पर भी हमला किया, क्योंकि उन्होंने ऐसा किया ही था.' 

F&Q
वॉशिंगटन में किसके साथ लूटपाट और मारपीट की घटना हुई है?
वॉशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के एक कर्मचारी के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना हुई है. 

घटना के बारे में क्या जानकारी मिली है?
पीड़ित ने एक महिला को बचाने के लिए एक गैंग के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गए. 

राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क ने क्या कहा है?
राष्ट्रपति ट्रंप ने वॉशिंगटन में अपराध की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है और शहर को संघीय नियंत्रण में लेने की धमकी दी है. एलन मस्क ने भी ट्रंप की बात का समर्थन किया है और कहा है कि DOGE को संघीय बनाने का समय आ गया है. 

About the Author
author img
श्रुति कौल

ज़ी न्यूज में सब एडिटर. वनस्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन. ये राष्ट्री-अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, विज्ञान और ट्रेवल से जुड़े विषयों पर लिखती हैं. लिख...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;