Nana Patekar: फिल्म सेट पर कैसा था नाना पाटेकर का बर्ताव? फिल्म निर्माता प्रकाश झा की बेटी दिशा झा ने शेयर किया अनुभव
Advertisement
trendingNow12112383

Nana Patekar: फिल्म सेट पर कैसा था नाना पाटेकर का बर्ताव? फिल्म निर्माता प्रकाश झा की बेटी दिशा झा ने शेयर किया अनुभव

Nana Patekar: फिल्म निर्माता प्रकाश झा और अभिनेत्री दीप्ति नवल की बेटी दिशा झा, जो 'संकल्प' के साथ एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं, ने अनुभवी अभिनेता नाना पाटेकर के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है, उन्होंने कहा कि वह सेट पर सबके लिए मटन लाया करते थे. 

 

Nana Patekar: फिल्म सेट पर कैसा था नाना पाटेकर का बर्ताव? फिल्म निर्माता प्रकाश झा की बेटी दिशा झा ने शेयर किया अनुभव

नई दिल्ली: Nana Patekar: फिल्म निर्माता प्रकाश झा और एक्ट्रेस दीप्ति नवल की बेटी दिशा झा ने अनुभवी अभिनेता नाना पाटेकर के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया कि नाना टीम के लिए बहुत शौक से मटन बनाया करते थे. बता दें कि दिशा 'संकल्प' सीरीज के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करने जा रही हैं. 

  1. नाना पाटेकर के सेंस ऑफ परफेक्शन पर बोलीं दिशा झा 
  2. बताया फिल्म के सेट पर सबके लिए लाया करते थे मटन 

 

दिशा झा ने शुरुआती करियर का अनुभव किया शेयर 

दिशा ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 'राजनीति' से की, जिसमें उन्होंने कॉस्ट्यूम असिस्टेंट के तौर पर काम किया. उन्होंने इससे पहले 'फ्रॉड सैंया' फीचर का निर्माण किया था. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अभिनेता उनके लिए परिवार की तरह हैं क्योंकि जब वह पैदा हुई थीं तो वह उन्हें देखने वाले पहले लोगों में से एक थे. पुरानी यादों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'राजनीति' में उनके साथ काम करना एक अलग एक्सपीरियंस था, क्योंकि मैं तब एक कॉस्ट्यूम असिस्टेंट थी. उस वक्त मेरा काम कॉस्ट्यूम को कैरी करना, चश्मे को पकड़ने के तरीके, अंगरखा किस तरह था जैसी चीजों को लेकर सावधान रहना था. सेट पर उनकी परफेक्शन और फोकस की भावना मेरे साथ बनी रही और मुझ पर बड़ा प्रभाव डाला.'

फिल्म सेट पर सबके लिए मटन लाया करते थे नाना पाटेकर 

फिर उन्होंने एक निर्माता के रूप में 'संकल्प' में उनके साथ दोबारा काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'संकल्प' की शूटिंग के दौरान भी, वह अलग नहीं है. यहां मैं यंग कॉस्ट्यूम असिस्टेंस को कंफ्यूज होते देखती हूं, लेकिन वह हमेशा अपनी निरंतरता को जानते थे. उन्होंने आगे कहा, 'वह दिल से अभी भी बच्चे है, उन्हें लोगों के बीच रहना पसंद है. मैं शायद ही उन्हें अपनी वैनिटी में वापस जाते देखती हूं. वह सेट पर सबके साथ खाना खाते थे और हमेशा चेक करते थे कि स्पॉट बॉय सहित सभी ने खाना खा लिया है या नहीं. उन्हें एडी के साथ बैठना और हंसी-मजाक करना पसंद था और निश्चित रूप से, उन्हें अपना खाना बहुत पसंद था, उन्हें खाना पकाने में भी मजा आता था, वह मटन को बहुत शौक से पकाते थे और वह इसे अक्सर पूरी टीम, एडी, टेक्निशियन और को-स्टार्स के लिए बनाते थे.

नाना पाटेकर के साथ काम करना है आनंदमय 

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे लिए, उन एक्टर्स के साथ सहयोग करना हमेशा खुशी की बात है जिनके आसपास मैं बड़ी हुई हूं. यह बिल्कुल भी काम जैसा नहीं लगता. हमने नाना सर के साथ लगभग 30 दिनों तक शूटिंग की, हमने इतना आनंद लिया कि समय बीतता गया और इससे पहले कि हमें पता चलता, वह शेड्यूल खत्म होने पर सेट छोड़ रहे थे.

ये भी पढ़ें- Poacher में फील्ड डायरेक्टर की भूमिका रहे हैं दिब्येंदु भट्टाचार्य, बोले- 'मुझे 'गिरगिट' बनना पसंद है, जो किरदार...'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author

TAGS

Trending news

;