Gyaarah Gyaarah Trailer: रहस्यमयी वॉकी-टॉकी जोड़ेगा दो युग, सस्पेंस से भरपूर है गुनीत मोंगा-करण जौहर की सीरीज
Advertisement
trendingNow12351221

Gyaarah Gyaarah Trailer: रहस्यमयी वॉकी-टॉकी जोड़ेगा दो युग, सस्पेंस से भरपूर है गुनीत मोंगा-करण जौहर की सीरीज

Gyaarah Gyaarah Trailer: राघव जुयाल का एक बार फिर अलग अंदाज दर्शकों के सामने पेश होने जा रहा है. इस बार एक्टर पुलिस ऑफिसर बन एक सस्पेंस केस में फंसे नजर आएंगे. अब सीरीज के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता बढ़ा दी है.

Gyaarah Gyaarah Trailer: रहस्यमयी वॉकी-टॉकी जोड़ेगा दो युग, सस्पेंस से भरपूर है गुनीत मोंगा-करण जौहर की सीरीज

Gyaarah Gyaarah Trailer Out: करण जौहर की वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' का जबसे ऐलान किया गया है, तभी से इसे लेकर काफी चर्चा बनी हुई है. अब मेकर्स ने सीरीज का ट्रेलर भी जारी कर दिया है, जिसके बाद इसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हो गए हैं. सीरीज में राघव जुयाल, धैर्य कारवा और कृतिका कामरा जैसे सितारों को लीड रोल में देखा जा रहा है. ट्रेलर देखकर इस बात का अंदाजा तो साफतौर पर लगाया जा सकता है कि सीरीज एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है.

  1. दिलचस्प है 'ग्यारह ग्यारह' का ट्रेलर
  2. राघव जुयाल का दिखेगा नया अंदाज

ट्रेलर ने बढ़ाई उत्सुकता

'ग्यारह ग्यारह' के ट्रेलर में राघव, कृतिका और धैर्य को पुलिस ऑफिसर के रोल में देखा जा रहा है. राघव और कृतिका को एक केस की गुत्थी सुलझाने के लिए लगाया गया है. हालांकि, ये केस जितना आम सभी मामलों जैसा दिखता है, उससे कई ज्यादा अलग है.

इस दौरान राघव को एक रहस्यमयी वॉकी-टॉकी मिलता है, जो अतीत को वर्तमान से जोड़ता है. ट्रेलर में दिखाया जाता है कि राघव को अपने केस से जुड़ी एक लीड इस वॉकी-टॉकी के जरिए मिलती है

दिलचस्प है सीरीज की कहानी

हालांकि, जब वह इस बारे में दूसरे अधिकारी से चर्चा करता है तो उसे पता चलता है कि वो ऐसे वॉकी-टॉकी पर बात कर रहा था जिसमें बैटरी ही नहीं है. इसमें 2 अलग-अलग युगों की कहानी दिखाई गई है, जो इस वॉकी-टॉकी के जरिए आपस में जुड़ती है. यहां 1990 के दशक के वरिष्ठ जासूस शौर्य अंशवाल (धैर्य) और युवा पुलिस अधिकारी युग आर्या (राघव) एक संचार उपकरण के जरिए आपस में जुड़ जाते हैं. यह उपकरण सिर्फ रात को 11 बजकर 11 मिनट पर ही काम करता है.

9 अगस्त को होगा प्रीमियर

'ग्यारह ग्यारह' वेब सीरीज के निर्देशन की कमान उमेश बिष्ट से संभाली है. वहीं, करण जौहर और गुनीत मोंगा ने इसे निर्मित किया है. सीरीज में हर्ष छाया, गौतमी कपूर, मुक्ति मोहन, पूर्णेंदु भट्टाचार्या और गौरव शर्मा जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. इसका प्रीमियर 9 अगस्त को जी5 पर किया जाने वाला है.

ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर महसूस कर रही थीं 'पैरालाइज', अस्पताल में ऐसी हो गई थी एक्ट्रेस की हालत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author
author img
भावना साहनी

ज़ी न्यूज में चीफ सब एडिटर. वर्तमान में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़ी खबरें लिख रही हैं. मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल का अनुभव. इंडिया टीवी, न्यूज़बाइट्स और ज़ी हिन्दुस्तान में इंटरनेशनल, डिफेंस और...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;